scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की मेनिफेस्टो जारी करने से पहले मुश्किल बढ़ सकती है. निर्वाचन आयोग ने हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना के ऐलान को लेकर पुरुलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुरुलिया के डीएम यानी मौजूदा समय में जिला निर्वाचन अधिकारी से ममता के चुनावी सभा में इस ऐलान की अनएडिटेड वीडियोग्राफी भी तलब की है. आयोग ये जानना चाहता है कि क्या ऐसी कोई नीति का ऐलान पहले तृणमूल सरकार ने किया था या ये कदम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है? साथ ही पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. ममता के वादे पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कल घोषणापत्र जारी करेगी TMC

तृणमूल कांग्रेस बुधवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाली है, जहां सत्ता में आने पर हर गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का ऐलान किया जा सकता है. ममता बनर्जी ने सोमवार को पुरुलिया में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान कथित तौर पर यह घोषणा की थी.

2.निजीकरण के बाद भी बैंक कर्मचारियों का रखेंगे पूरा ध्यान: निर्मला

बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशभर में चल रहे हड़ताल का आज दूसरा दिन था. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के बाद भी सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएगी और इनके कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

3.अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर भी बंद करने की तैयारी, किसान नेता टिकैत ने किया ऐलान

Advertisement

राकेश टिकैत ने मंगलवार को आजतक से बात करते हुए कहा कि जब बीजेपी वाले विपक्ष में थे, तब हमारे साथ थे. बीजेपी ने भी तब की सरकार को उखाड़ फेंकने में हमारी मदद ली. उन्होंने कहा कि अब इनकी सरकार आई है तो यह भी वही काम कर रहे हैं जो पिछली सरकारों ने किया. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को भारत बंद होगा तो हम चिल्ला बॉर्डर भी बंद करेंगे जो नोएडा को दिल्ली से जोड़ता है. वहां आंदोलन तेज करेंगे. किसान नेता टिकैत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम चिल्ला बॉर्डर पर गाजीपुर बॉर्डर की तर्ज पर आंदोलन शुरू करेंगे.

4.लगातार फेल हो रहे राहुल पर भरोसा बरकरार, रोहित शर्मा के लिए इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल की जगह टीम में बनी हुई है. 

5.दिल्लीः कार चोर निकला भोजपुरी अभिनेता, फिल्म निर्माता के साथ मिलकर करता था चोरी

दिल्ली पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले और भोजपुरी फिल्में बनाने वाले एक कलाकार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये दोनों गाड़ी चोरी करते थे और साथ ही लोगों को नकली नोट थमाकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement