इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल की जगह टीम में बनी हुई है.
केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतरेंगे. कप्तान विराट कोहली को चौथे नंबर पर आना होगा. सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे तीसरे मैच में टीम में उनकी जगह नहीं बनी है.
वहीं, टीम मैनेजमेंंट का केएल राहुल पर भरोसा कायम है. वह सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. वह पहले मैच में एक रन और दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. इंग्लैंड टीम भी तीसरे मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतर रही है. ऑलराउंडर टॉम करन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है.
Team News:
— BCCI (@BCCI) March 16, 2021
1⃣ change for #TeamIndia as @ImRo45 named in the playing XI
1⃣ change for England as Mark Wood picked in the team.@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/mPOjpECiha
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/YI5lV7Mxwn
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड ने सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता है. पहले मैच में भी उसने टॉस जीता था. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था.