scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश में तीसरा दिन है जबकि कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 48,878 नए कोरोना मामले आए हैं. जबकि बुधवार को 45,951 आए थे और मंगलवार को 37,566 नए मामले सामने आए थे. एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रित होती नजर आ रही है, दूसरी तरफ अचानक कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
देश में बढ़ने लगे कोरोना मामले (फाइल फोटो)
देश में बढ़ने लगे कोरोना मामले (फाइल फोटो)

देश में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गई है, अमूल दूध की कीमतों में आज से वृद्धि, दुनियाभर से ट्विटर डाउन होने की खबरें मिल रही हैं. यूपी के पूर्व भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. गाजीपुर मामले में भाजपा नेता के कहने पर किसानों पर FIR दर्ज कर ली गई है. दिनभर की इन पांच बड़ी खबरों को पढ़िए आज के न्यूजरैप में...

जुलाई काटेगी जेब! आज से अमूल दूध हुआ महंगा, बैंक सर्विस का चार्ज भी बढ़ा

अमूल दूध के दाम आज से बढ़ रहे हैं, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात, एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे मिलने वाले हैं. अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है. एक जुलाई से नए दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा 46 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 52 रुपये प्रति लीटर के दाम से मिलेगा. 

3 दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 48878 मामले, 900 से ज्यादा मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 48,878 लोग संक्रमित हुए और 991 लोगों की मौत हुई. जबकि बुधवार को 45,951 और मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले सामने आए थे. अचानक देश में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. अगर ऐसे में लापरवाहियां जारी रहीं तो ये घातक साबित हो सकती हैं. 

Advertisement

ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर में लोगों को एक्सेस करने में आ रही है दिक्कत

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter पर कई यूजर्स को पेज लोड करने में दिक्कत आ रही है. Twitter को डेस्कटॉप पर एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. कुछ यूजर्स ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मोबाइल डिवाइस पर अच्छे से काम कर रहा है. मोबाइल ऐप से इसे एक्सेस करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है. लेकिन डेस्कटॉप पर ट्विटर ओपन करने पर पेज लोड ना लेने की दिक्कत आ रही है. हालांकि ट्विटर डाउन होने के बावजूद कुछ फीचर्स को यूजर्स एक्सेस कर पा रहे हैं.

यूपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, गुरुग्राम के मेदांता में ली अंतिम सांस

यूपी के संत कबीर नगर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन हो गया है. वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. लीवर में दिक्कत के चलते इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बीजेपी के कई बड़े नेता ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

गाजीपुर बवाल पर कार्रवाई, BJP नेता की शिकायत पर किसान यूनियन के 200 लोगों पर केस

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भाकियू के 200 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर बीजेपी नेता अमित बाल्मीकि की शिकायत पर दर्ज की गई, जिनके स्वागत के दौरान ही यह हंगामा हुआ.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement