scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल की खूब चर्चा हो रही है. जानेंगे क्यों सोशल साइट्स पर लोग कर रहे हैं ट्रोल. इसके अलावा बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया है. 28 अक्टूबर को राहुल गांधी दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement
X
महबूबा के बयान से खफा PDP के नेता (फाइल फोटो)
महबूबा के बयान से खफा PDP के नेता (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान को लेकर उनकी ही पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खुद को बयान से अलग कर लिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल की खूब चर्चा हो रही है. जानेंगे क्यों सोशल साइट्स पर लोग कर रहे हैं ट्रोल. इसके अलावा बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया है. 28 अक्टूबर को राहुल गांधी दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने दुनियाभर के निवेशकों को क्लीन एनर्जी में निवेश करने के लिए आह्वान किया है. पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

1. तिरंगे पर महबूबा के बयान से खफा PDP के 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी किया किनारा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के तिरंगे पर टिप्पणी को लेकर उनकी ही पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. महबूबा के बयान से खफा जम्मू क्षेत्र के तीन नेताओं- वेद महाजन, टीएस बाजवा और हुसैन अली वफा ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. इन तीनों नेताओं ने तिरंगा को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है और पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने महबूबा मुफ्ती के बयान से खुद को अलग कर लिया है.

2. India Energy Forum में बोले पीएम मोदी- क्लीन एनर्जी में निवेश के लिए आएं भारत

India Energy Forum में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का एनर्जी फ्यूचर बहुत शानदार रहने वाला है. भारत तेजी से इस पर काम कर रहा है. आने वाले कुछ वर्षों में भारत में एनर्जी खपत दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंच से दुनियाभर के निवेशकों को क्लीन एनर्जी में निवेश के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि क्लीन एनर्जी में निवेश के लिए दुनिया में भारत सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरा है.

Advertisement

3. बिहार चुनाव: राहुल गांधी 28 अक्टूबर को करेंगे प्रचार, इन इलाकों में होगी जनसभा

बिहार चुनाव के लिए नेताओं की धुआंधार रैली जारी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. राहुल गांधी 28 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राहुल, पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में रैली करेंगे. वाल्मीकि नगर में राहुल गांधी, आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

4. हिमाचल: मंदिर में महिलाओं की एंट्री थी बैन, IAS रितिका ने बदलवाई परंपरा, सोशल मीडिया पर छाईं

नारी और पुरुषों के समान अधिकारों की हमारे देश में लाख दुहाई दी जाती है. बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं होने के जोर-शोर से कसीदे पढ़े जाते हैं, लेकिन हकीकत में कितना फर्क है, यह इस बार दुर्गा अष्टमी पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देखने को मिला. यहां शूलिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. शनिवार को हवन यज्ञ में जब महिला आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल ने हिस्सा लेना चाहा तो मंदिर के संचालकों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

5. अमेरिकी रेस्त्रां में बिड़ला परिवार के साथ नस्लीय भेदभाव! अनन्या बिड़ला ने लगाये गंभीर आरोप 

Advertisement

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा ​कि उनके परिवार के सदस्यों को लॉस एंजिलिस के एक रेस्टोरेंट से बाहर कर दिया गया. ट्विवर पर यह स्तब्ध कर देने वाला वाकया शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा और भाई आर्यमन के साथ Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं.

 
 

Advertisement
Advertisement