scorecardresearch
 

सोनिया के आरोप पर बोले नकवी- मोदी के सामने कांग्रेस की नहीं गल रही दाल

नकवी ने कहा कि पीएम मोदी के सामने इनकी दाल नहीं गल रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि एक गरीब के बीच का व्यक्ति आज प्रधानमंत्री बन गया है, जो गरीबों के लिए काम कर रहा है लेकिन वह कांग्रेस के हत्थे नहीं लग पा रह है.

Advertisement
X
नकवी का सोनिया पर निशाना (फाइल फोटो)
नकवी का सोनिया पर निशाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स पार्टी हमें ना दे ज्ञान
  • कांग्रेस का जनाधार वेंटिलेटर पर, अहंकार एक्सीलेटर पर
  • सोनिया के आरोप पर नकवी ने साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में एक लेख के जरिए मोदी सरकार पर सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने का आरोप लगाया था. केंद्रीय केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के सभी आरोप पर पलटवार किया है. 

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार जिस तरीके से सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती थी और अपने खिलाफ उठी आवाज को दबाने की कोशिश करती थी मोदी सरकार वैसा नहीं करती. सामंती सियासत और अहंकार से भरपूर कांग्रेस पार्टी के नेता का पाखंड से भरपूर प्रपंच है और इस से ज्यादा कुछ नहीं. 

नकवी ने सोनिया गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज हमें अहंकार और शालीनता का ज्ञान दे रही हैं. जब चौधरी चरण सिंह, मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर और देवगौड़ा की सरकार को उखाड़ फेंका गया था, तब इनकी शालीनता कहां थी. कांग्रेस पार्टी का जनाधार वेंटिलेटर पर है और अहंकार एक्सीलेटर पर. ये वही कांग्रेस है जो गैर कांग्रेसी सरकार की कुर्सी खींच देती थी, उसके पैरों को तोड़ देती थी. 

नकवी ने कहा कि पीएम मोदी के सामने इनकी दाल नहीं गल रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि एक गरीब के बीच का व्यक्ति आज प्रधानमंत्री बन गया है, जो गरीबों के लिए काम कर रहा है लेकिन वह कांग्रेस के हत्थे नहीं लग पा रह है. इसलिए वह कभी मोदी के विरोध में तो कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हो जाती है. मुझे लग रहा है कि जिस तरीके का उनका अहंकार है यह डायनेस्टी क्या अब डेमोक्रेसी को डिक्टेट करेगी. जो पार्टी फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स हो उससे निकलने के लिए तैयार नहीं है वह हमें ज्ञान दे रही. 

Advertisement

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए नकवी ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं कह रहा हूं कि मनमोहन सिंह बड़े शरीफ व्यक्ति हैं. इस अहंकारी परिवार ने उनके दस सालों के कार्यकाल के दौरान उनका बहुत अपमान किया. यह सबको पता है. इसके अलावा भी अगर कांग्रेस के पूरे इतिहास को देखें तो हमेशा ही इसपर एक परिवार ने अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझा है. वह सामंती सियासत करते रहे. 

देखें: आजतक LIVE TV 
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोई दूसरा व्यक्ति सत्ता में आता है तो उसके खिलाफ दुष्प्रचार और षड्यंत्र किया जाता है. यह लोग एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कर रहे हैं, पानी पी पीकर मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. सुरक्षाबलों पर सवाल उठाते हैं. पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और उसके सुर में सुर मिलाते हैं. देश के सम्मान स्वाभिमान को धूल-धूसरित  किया जा रहा है. आज अगर एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा होता तो आप इस तरह नहीं बोलते. यह आप के कार्यकाल में होता था जो जगजाहिर है.

नकवी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पुत्र महोदय टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं. पीएफआई क्या है, जिन से गले मिल कर यह लोग काम करते हैं. जमात-ए-इस्लामी पार्टी, पूरी दुनिया में बदनाम है उनके साथ इन्होंने समझौता किया है. इसका कोई विरोध करेगा तो आप कहेंगे कि यह लोकतंत्र पर हमला है. डायनेस्टी अगर डेमोक्रेसी डिक्टेट करेगी तो कैसे काम होगा.

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा जब तर्कों की कंगाली होती है तो वह तर्कों का मवाली बन जाता है. पहले यह यह तय करे हैं कि वह किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं. सुबह उनके पुत्र ट्वीट करते हैं, वह अलग कहते हैं. बहन दूसरा ट्वीट करती हैं और उनकी माताजी अलग करती है. मैं तो कहता हूं ट्विटर के बजाय टैटू खुदवा लो और मोदी का विरोध करो. इन लोगों को मोदी फोबिया हो गया है.

इससे पहले सोनिया गांधी ने एक लेख के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार सीबीआई, ईडी समेत अन्य सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. जिससे कि वह अपने विरोध में कई आवाजों को दबा सके.

 

Advertisement
Advertisement