scorecardresearch
 

अमेरिकी रेस्त्रां में बिड़ला परिवार के साथ नस्लीय भेदभाव! अनन्या बिड़ला ने लगाये गंभीर आरोप 

ट्विवर पर यह स्तब्ध कर देने वाला वाकया शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा और भाई आर्यमन के साथ लॉस एंजिलिस के Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं. लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ नस्लीय भेदभाव किया और एक तरह से रेस्टोरेंट से बाहर ही फेंक दिया.

Advertisement
X
अनन्या बिड़ला ने लगाये नस्लीय भेदभाव के आरोप
अनन्या बिड़ला ने लगाये नस्लीय भेदभाव के आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉस एजिलिस में बिड़ला परिवार के साथ दुर्व्यवहार
  • अनन्या बिड़ला ने ट्वीट कर बताया वाकया
  • कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं अनन्या

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा ​कि उनके परिवार के सदस्यों को लॉस एंजिलिस के एक रेस्टोरेंट से बाहर कर दिया गया. 

क्या था वाकया 

ट्विवर पर यह स्तब्ध कर देने वाला वाकया शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा और भाई आर्यमन के साथ Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं. लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ नस्लीय भेदभाव किया और एक तरह से रेस्टोरेंट से 'बाहर ही फेंक दिया'. 26 वर्षीय गायिका और उद्यमी अनन्या ने कहा कि यह वाकया काफी दुखद है यह अच्छी बात नहीं है. 

अनन्या बिड़ला ने दी जानकारी 

अनन्या ने ट्विवटर पर लिखा है, 'इस रेस्टोरेंट स्कोपा ने मुझे और मेरे परिवार को एक तरह से अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. यह कितने नस्लीय भेदभाव वाली और दुखद बात है.' 

tweet
अनन्या के भाई आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट कर कहा कि यह वास्तव में 'नस्लवाद' था और यह घटना 'अविश्वसनीय' है. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया. नस्लवाद अब भी अस्तित्व में है और यह सच है. यह अविश्वसनीय है.' गौरतलब है कि इसके बाद कई सेलेब्रिटीज ने भी इस घटना की आलोचना करते हुए अनन्या का समर्थन किया है. एक्टर रणविजय सिन्हा और करणवीर बोहरा ने इसके बारे में ट्वीट कर इस व्यवहार की आलोचना की है. इसके पहले शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक भारत की कई प्रख्यात हस्तियों को ऐसे भेदभाव का शिकार होना पड़ा है. 


 

Advertisement
Advertisement