पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए आज गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान ममता ने आरोप लगाया कि वोटरों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा और वोटरो को पीटा भी गया. तो वहीं अरविंद केजरीवाल सरकार ने कल यह बैठक कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. ममता बोलीं- घर में घुसकर समर्थकों को पीटा, बाहर के लोगों ने किया बवाल
पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए आज गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. नंदीग्राम में गुरुवार दोपहर को ममता बनर्जी व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान ममता ने आरोप लगाया कि वोटरों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा.
2. नंदीग्राम के अलावा कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगी ममता, PM मोदी के बयान पर TMC का जवाब!
बंगाल के उलबेरिया पहुंचे पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा, 'दीदी, क्या आप दूसरी सीट से नामांकन भरने जा रही हैं? पहले आप नंदीग्राम गईं और लोगों ने आपको जवाब दिया. आप जहां भी जाती हो, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं.
3. दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल ने कल बुलाई आपात बैठक
यह बैठक कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
4. असम: हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग का नोटिस, विपक्षी नेता को जेल में डालने की दी थी धमकी
चुनाव आयोग द्वारा ये नोटिस कांग्रेस की शिकायत के बाद भेजा गया है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस के सहयोगी BPF (बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट) के हगरमा मोहिलरी को जेल में भेज देने की धमकी दी है.
5. संडे हो या हॉलिडे, अप्रैल में हर दिन लगाया जाएगा कोरोना का टीका
अप्रैल के महीने में हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यानी रविवार हो या कोई सरकारी छुट्टी, इस महीने हर दिन प्राइवेट या सरकारी सेंटर्स पर आप टीका लगवा सकेंगे.