scorecardresearch
 

सीमा हैदर की कहानी में आया नया ट्विस्ट, सऊदी से घर लौटा गुलाम, पाकिस्तान आर्मी चीफ से की ये मांग

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर 4 साल बाद सऊदी अरब से भारत लौटे हैं. उन्होंने यहां आकर कहा कि वो सीमा और अपने बच्चों को वापस पाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ, चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान और वजीर-ए-आजम से मदद मांगी. कहा कि वो भारत सरकार से इस बारे में बात करें. ताकि भारत से सीमा और बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए.

Advertisement
X
सीमा का पति गुलाम हैदर.
सीमा का पति गुलाम हैदर.

एक तरफ जहां चार महीने पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू अब वापस हिंदुस्तान आ गई हैं. तो वहीं, मई महीने में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अभी भी भारत में ही हैं. वो यहां अपने चारों बच्चों और प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जो कि साल 2019 से सऊदी में काम कर रहे हैं, वो अब पाकिस्तान वापस आ गए हैं. गुलाम ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ एवं सरकार से अपील की कि उनकी पत्नी सीमा और चारों बच्चों को भारत से वापस लाया जाए.

गुलाम ने वीडियो के जरिए कहा कि मैं पाकिस्तान आकर अपने वकील से मिला. हम लोग कई बार भारत सरकार से अपील कर चुके हैं कि वो मेरी बीवी और बच्चों को वापस मेरे पास भेज दें. लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है. मैं पाकिस्तान के आर्मी चीफ, चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान और वजीर-ए-आजम से अपील करता हूं कि मेरी मदद की जाए. वो दूसरा मुल्क है और मैं वहां जा नहीं पा रहा हूं. मैं मजबूर हूं.

बता दें, इससे पहले कई बार गुलाम ये कहते हुए भी आए हैं कि उन्हें सीमा नहीं चाहिए. बस बच्चे चाहिए. तो कभी उन्होंने ये भी कहा था कि वो सीमा से प्यार करते हैं. अगर वो वापस आती है तो वह उन्हें अपना लेंगे. लेकिन अब जब वह सऊदी से पाकिस्तान आ गए हैं तो उन्होंने एक बार फिर से अपील की कि उनकी पाकिस्तानी सरकार मदद करे. ताकि उनके बच्चे और बीवी उन्हें वापस मिल सकें.

Advertisement

'सीमा वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं'

तो वहीं, सीमा इस समय नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही हैं. सीमा का कहना है कि उन्होंने नेपाल में सचिन से शादी कर ली है. गुलाम तो उन्हें कबका छोड़कर जा चुका है. वो गुलाम से नहीं, बल्कि सचिन से प्यार करती हैं और यहीं भारत में रहना चाहती हैं. सीमा ने तो पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अगर वो पाकिस्तान गईं तो वहां उन्हें मार डाला जाएगा. लेकिन वो अवैध तरीके से नेपाल के बॉर्डर के जरिए भारत आई थीं. इसलिए उनके खिलाफ नोएडा पुलिस में केस दर्ज है और उसकी जांच जारी है. उन्हें भारत में रहने की परमिशन मिलती है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

10 मई को भारत आई थीं सीमा

बता दें, सीमा हैदर 10 मई को अपने चारों बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते होते हुए भारत पहुंची थीं. यहां उनका प्रेमी सचिन रहता है. जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए हुई थी. एक महीने छिपते-छिपाते वह रबूपुरा में रहीं. लेकिन बाद में पुलिस तक यह जानकारी लग गई. पुलिस ने फिर सीमा-सचिन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन दोनों के खिलाफ अभी भी केस चल रहा है. इस पर फैसला अभी आया नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement