पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के संबंध में दावों का दौर चल रहा है. अब बीजेपी सूत्रों का दावा है कि जिले में हिंसा के पीछे टीएमसी के जंगीपुर से सांसद खलीलुर्रहमान का हाथ है. वह ही इसके मास्टरमाइंड हैं. सूत्र का कहना है कि धूलियान में खलीलुर्रहमान की बीड़ी की फैक्ट्री है, जहां 3-4 हजार लोग काम करते हैं.
बीजेपी सूत्र ने दावा किया कि हिंसा में शामिल ज्यादातर उपद्रवी खलीलुर्रहमान की नूर बीड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं. ये बांग्लादेशी हैं जो कि पहले से ही अवैध तरीके से धूलियान में रह रहे हैं. सूत्र का कहना है कि खलीलुर्रहमान अपनी गतिविधियां छिपाने के लिए कई मदरसे भी चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए गोविंद दास-चंदन दास के 13 फैमिली मेंबर भागकर झारखंड पहुंचे, बयां किया हमले का मंजर
हिंसा मूर्तिकार को बनाया गया निशाना!
सूत्र ने बताया कि हिंसा में ज्यादातर ऐसे लोगों को निशाना बनाया गया है, जो मूर्तिकार हैं. सूत्रों की मानें तो नूर बीड़ी फैक्ट्री – बीड़ी बनाने के अलावा ITC के डुप्लीकेट ब्रांड के सिगरेट भी बनाती है. इसे बांग्लादेश, बिहार और बंगाल के अलग-अलग इलाकों के बाजार में खपाया जाता है.
मुर्शिदाबाद में हुआ था प्रदर्सन, भड़की थी हिंसा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्प कानून के खिलाफ बीते शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई थी. इस दौरान जिले के कई इलाके में बड़े स्तर पर दंगे हुए. कमोबेश तीन लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि हालात इस तरह खराब हो गए कि लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. बड़ी संख्या में लोग अपना घर छोड़कर मालदा चले गए थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही वे वापस लौट आए.
यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं का पलायन बीजेपी करवा रही है', मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी का गंभीर आरोप
बीजेपी पर आजमी का आरोप, हिंसा के संबंध में 200 अरेस्ट
मुर्शिदाबाद की हिंसा पर सपा सांसद अबू आजमी ने भी बयान दिया. उनका दावा है कि बीजेपी जानबूझकर लोगों को पलायन करवा रही है, ताकी माहौल खराब हो. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के पलायन के पीछे बीजेपी का ही हाथ है. इस बीच बंगाल पुलिस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, और कमोबेश 200 लोगों को हिरासत या गिरफ्तार किया गया है.