scorecardresearch
 

'हिंदुओं का पलायन बीजेपी करवा रही है', मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी का गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हिंसा की घटनाएं सामने आईं, जिसके चलते हिंदू समुदाय के लोगों के कथित रूप से पलायन की खबरें आईं. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने इस पलायन के पीछे बीजेपी का हाथ बताया, जबकि स्थानीय पुलिस ने समुदाय के लोगों की वापसी की पुष्टि की है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (पीटीआई)
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (पीटीआई)

पश्चिम बंगाला के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कथित रूप से हिंदू समुदाय पलायन करके मालदा जा रहे थे, और कई चले भी गए थे. इसके बाद पता चला कि 24 घंटे में ही वे वापस आने लगे और उन्हें पुलिस कवर में वापस लौटे. अब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का कहना है कि ये पलायन बीजेपी करवा रही थी. उनका कहना है कि बीजेपी ऐसा माहौल खराब करने के लिए कर रही है.

Advertisement

साप विधायक अबू आजमी ने कहा, " मुर्शिदाबाद में हिन्दू पलायन नहीं कर रहे हैं. माहौल खराब करने के लिए हिन्दूओं को बीजेपी पलायन करवा रही है. वहां बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है, इसलिए माहौल खराब करवा रही है." उनका कहना है कि प्रदर्शन हिंसात्म नहीं होने चाहिए और विरोध-प्रदर्शन कानून के दायरे में होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Murshidabad Hindu Migration: पलायन के 24 घंटे बाद अब लौटने लगे मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित, इलाके में कैंप कर रहे बड़े अफसर

बीजेपी जानबूझकर करवा रही पलायन

अबू आजमी ने कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू बिल्कुल भी पलायन नहीं कर रहे हैं, ये जानबूझकर करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनरल डायर के जमाने से ऐसा होता रहा है कि जहां भी विरोध प्रदर्शन होते हैं वहां हिंसा हो जाए और माहौल खराब हो जाए और उसी हिंसा के बहाने ये पूरा बल इस्तेमाल करें और बड़ी हिंसा दिखाकर प्रदर्शन के लिए सभी का हौंसला तोड़ दें. आज लोगों का घर गिरा दिया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कितना खतरनाक है SDPI, जिस पर लगा मुर्शिदाबाद हिंसा भड़काने का आरोप? जानिए

मुर्शिदाबाद में हुआ था विरोध प्रदर्शन, भड़की थी हिंसा

मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस दौरान हिंसा हो गई थी. जिले के आसपास कई अन्य इलाकों में भी प्रदर्शन हुए थे, जहां हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कमोबेश 3 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों को कथित रूप से पलायन करते देखा गया था, लेकिन बाद में स्थानीय पुलिस का बयान आया कि उन्हें पुलिस कवर में वापस लाया जा रहा है, और माहौल में भी सुधार हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement