scorecardresearch
 

'मुर्शिदाबाद हिंसा में 100 करोड़ की संपत्ति का नुकसान', सुवेंदु अधिकारी का दावा, NIA जांच की मांग

मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की है. उन्होंने 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का दावा किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की.

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी

मुर्शिदाबाद हिंसा की पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का दावा किया है, और मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए केंद्र सरकार से जांच कराने की अपील की. बीजेपी नेता ने केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की भी सराहना की, जिससे उनका कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी ने इस बीच कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. एडीजी (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि शनिवार के बाद से क्षेत्र में किसी नई घटना की सूचना नहीं आई है और उम्मीद है कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे. उनका कहना है कि फिलहाल अफवाहों पर विराम लगाना सबसे बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा: बंगाल में फिर उठी राष्ट्रपति शासन की मांग, जानें कितनी इजाजत देता है संविधान?

पुलिस टीम मुर्शिदाबाद में लगा रहीं कैंप

पुलिस और प्रशासन की सभी उच्चाधिकारियों की टीमें स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए मुर्शिदाबाद में कैंप लगा रही हैं. पिछले 36 घंटों में किसी भी गंभीर घटना की सूचना नहीं है, और उन्होंने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइयों का आश्वासन दिया है.

Advertisement

सुकांता मजूमदार क्या हिंसा पर क्या बोले?

तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष, सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह आरोप आधारहीन हैं कि केंद्र सरकार ने साजिश रची है और बीएसएफ बांग्लादेश से गुंडों को प्रवेश दिलाकर दंगे करा रही है. मजूमदार ने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही जबकि हिन्दुओं पर हमले हुए. पहले पुलिस का रवैया धीमा था, लेकिन अब केंद्रीय बल धोनी की तरह हालात को काबू में ला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस बार बंगाल पुलिस ने जुटने नहीं दी उपद्रवियों की भीड़, भांगड़ में SFI के प्रोटेस्टर्स पर जमकर बरसी लाठियां

हिंसा के संबंध में अब तक 150 गिरफ्तार

नए वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान शुक्रवार को हिंसा हो गई थी. इस दौरान जिले के कई इलाकों में हिंसक झड़पें हुईं, और इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है. अब तक पुलिस ने इस हिंसा के संबंध में कमोबेश 150 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement