scorecardresearch
 

Happy Mother's Day: 'मां के लबों पर कभी बददुआ नहीं होती...' इन खास मैसेज से करें मदर्स डे विश, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Happy Mother's Day 2024 Wishes: मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपनी मां को प्यार और इमोशन से भरे स्पेशल मैसेज भेजकर Mothers' Day Wish कर सकते हैं.

Advertisement
X
Mother's Day
Mother's Day

Happy Mother's Day 2024 Wishes: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई को मनाया जा रहा है. बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं. मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्य​क्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. ऐसे में आप भी प्यार और इमोशन से भरे खास मैसेज के जरिए अपनी मां को मदर्स डे (Mother's Day) विश कर सकते हैं.  

> 'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी 'मां' को ना रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!
हैप्पी मदर्स डे!

> मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है.
Happy Mothers Day 2024

> मां के लबों पर कभी बद दुआ नहीं होती,
बस एक मां है, जो कभी खफा नहीं होती.
Happy Mothers Day wishes 2024!

> मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
Happy Mother's Day 2024

यह भी पढ़ें: Mother's Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? जानें इस दिन का इतिहास

Advertisement

> सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार प्यार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.
Happy Mother's Day

>फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है
ईश्वर सलामत और खुश रखे मेरी मां को
बस यही दुआ मेरे दिल से निकलती है.
Happy Mothers Day 2024

> नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया, 
आंसू गिराकर हमको हंसाया, 
दर्द कभी न देना मेरी मां को,
जिसे खुद खुदा तुने बनाया। 
मदर्स डे 2024

> हर रिश्ते में मिलावट देखी,
 कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी.
Happy Mothers Day.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement