scorecardresearch
 

'न तो ED और ना ही PM से डरते हैं...', CM स्टालिन के नीति आयोग की बैठक अटेंड करने पर बोले उदयनिधि

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की निति आयोग की बैठक में भागीदारी को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को कड़ी निंदा की. उन्होंने बताया कि सीएम राज्य के लिए आर्थिक मदद के उद्देश्य से मीटिंग में गए, और किसी दबाव या डर की वजह से नहीं गए.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन
डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की निति आयोग की बैठक में भागीदारी पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बैठक में हिस्सा लेने की वजह सिर्फ तमिलनाडु के लिए सही वित्तीय आवंटन हासिल करना है, न कि किसी तरह का डर या दबाव है. उन्होंने कहा, "हम ना तो ईडी से, और ना ही प्रधानमंत्री से डरते हैं."

उदयनिधि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का दिल्ली में निति आयोग की बैठक में जाना राज्य के आर्थिक हितों के लिए आवश्यक फंड मांगने के उद्देश्य से है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री वहां राज्य के लिए जरूरी फंड मांगने गए हैं. विपक्ष इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहा है."

यह भी पढ़ें: PM मोदी की विपक्षी मुख्यमंत्रियों संग चाय पर चर्चा, हंसी ठहाके... नीति आयोग की मीटिंग में बदली-बदली दिखी सियासी फिजा

डीएमके के नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार पर की आलोचना

यह बात उन्होंने AIADMK के नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों के विरोध में कही. पलानीस्वामी ने पिछले तीन वर्षों में DMK सरकार द्वारा निति आयोग की बैठकों में बहिष्कार करने पर आलोचना करते हुए कहा था कि इस कारण तमिलनाडु को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता से वंचित रहना पड़ा.

Advertisement

पलानीस्वामी ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री की इस बार की बैठक में भागीदारी वृद्धि हुई केंद्रीय जांच एजेंसी विशेषकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डर से है, जो हाल ही में तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन (TASMAC) से संबंधित छापे के बाद चिंता का विषय बना है.

AIADMK नेता के आरोपों को उदयनिधि ने किया खारिज

आरोपों को उदयनिधि ने पूरी तरह से खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि DMK या उसकी अगुआई किसी भी केंद्रीय एजेंसी या प्रधानमंत्री से डरती नहीं है. उन्होंने कहा, "हम ED से नहीं डरते. मैं कई बार कह चुका हूं कि न केवल ED, बल्कि हम प्रधानमंत्री मोदी से भी नहीं डरते."

यह भी पढ़ें: 'हमें टीम इंडिया की तरह काम करना होगा', NITI आयोग की बैठक में बोले PM मोदी, नहीं आए तीन राज्यों के CM

उदयनिधि ने आगे कहा, "उन्होंने हमें डराने की कोशिश की, लेकिन हम कोई गुलाम पार्टी नहीं हैं जो हार मान जाए. यह पार्टी कैलाईनर ने बनाई थी जिसका आधार पेरियार की विचारधारा है. केवल अपराधी ही डरते हैं. हम सभी कानूनी रूप से सामना करेंगे."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement