केरल के तृश्शूर से एक 6 साल के बच्चे के साथ रेप की कोशिश और फिर हत्या का मामला सामने आया है. मामले में 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मासूम बच्चा शनिवार को लापता हो गया था और कुछ देर के बाद तालाब में उसकी लाश माला के पास एक तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले में आरोपी कुझूर निवासी 20 साल के जोजो को गुरुवार रात हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, लड़के की हत्या कथित तौर पर आरोपी द्वारा यौन उत्पीड़न के प्रयास का विरोध करने पर की गई. वह पीड़ित बच्चे का पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को व्यक्ति की गिरफ्तारी दर्ज की गई और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. मृतक की पहचान हाबिल के रूप में हुई है. शव मृतक के घर के पास धान के खेत में स्थित तालाब में मिला.
बच्चा शनिवार शाम करीब 6.20 बजे पास की सड़क से लापता हो गया था. स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान रात करीब 9.30 बजे उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे को तालाब में धकेलकर उसकी हत्या की गई है. जोजो पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रहा है.
ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख बी कृष्णकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की समीक्षा की. पुलिस ने बताया कि शव को यहां के पास कुझीकट्टुसेरी स्थित एक निजी अस्पताल के शवगृह से पोस्टमार्टम के लिए त्रिशूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा.