scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन? MEA ने कहा- स्वागत के लिए तैयार

ऐसी खबरें आ रही थीं कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने के मद्देनजर शायद बोरिस जॉनसन की नई दिल्ली की यात्रा संभव न हो पाए. 

Advertisement
X
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फोटो-पीटीआई)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे ब्रिटिश PM
  • बोरिस जॉनसन के स्वागत के लिए भारत तैयार
  • क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ब्रिटेन के कई हिस्सों में कोरोना की सख्त पाबंदियां लागू

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने को लेकर कहा है कि वह अगले महीने ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आशान्वित है. मालूम हो कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने के मद्देनजर शायद बोरिस जॉनसन की नई दिल्ली की यात्रा संभव न हो पाए. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, 'हमने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को साल 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. हाल ही में जब ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब भारत आए थे, तब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर हमारे इस निमंत्रण स्वीकार किये जाने की बात कही थी.  इसलिए, हम यहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं'. 

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के भारत ना आ अपने की अटकलें इसलिए लग रहीं थी, क्योंकि कोरोना संकट के इस दौर में बोरिस जॉनसन अपने देश में काफी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ब्रिटेन के कई हिस्सों में कोरोना की सख्त पाबंदियां लागू की गईं हैं. लेकिन फिर भी वहां कोरोना के नए स्ट्रेन को तेजी से फैलने से नहीं रोका जा सका है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसके चलते भारत समेत करीब 40 देशों ने ब्रिटेन के लिए उड़ान पर रोक लगा दी. हालांकि, ब्रिटेन में लोगों को कोरोना वैक्सीन देना शुरू किया गया है, लेकिन इस नए स्ट्रेन को लेकर डर है क‍ि, कहीं इस पर वैक्सीन बेअसर ना हो जाए. इसके अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे दौर में होगी, जब यहां पर किसान आंदोलन चल रहा है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement