साइक्शलोन हमून के असर से तमिलनाडु और देश के कुछ तटीय राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी तो वहीं, कुछ राज्यों में आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने दो तूफानों को लेकर भी अलर्ट जारी किया था. इसमें से हमून तूफान आज यानी 25 अक्टूबर की शाम तक खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार कर सकता है. यह चक्रवाती तूफान 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. जानिए देशभर के मौसम का हाल.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज कोहसा रहेगा. वहीं, 26 अक्टूबर को भी दिल्ली में कोहासा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा और दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में भी आज कोहासा रहेगा. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तीव्र बारिश हो सकती है. इसी के साथ,मणिपुर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.