
देश के कुछ राज्यों में तूफान की दस्तक के चलते तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट है तो कहीं मौसम शुष्क बना हुआ है. बंगाल के दक्षिण-पश्चिमी पर बना डिप्रेशन अब गहरे डिप्रेशन में बदल चुका है. इसका असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दो राज्यों में देखने को मिल सकता है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र में देखा जा सकता है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
तूफान पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 दिसंबर की दोपहर तक गहरा दबाव दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पहुंच सकता है. इसके बाद यह आंध्र प्रदेश के तट के लगभग समानांतर आगे बढ़ सकता है और 5 दिसंबर की सुबह तक चक्रवात के रूप में नेल्लोर और काकीनाड़ा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है. लैंडफॉल के समय हवा की गति 80-90 किमी प्रति घंटे और 100 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज यानी 3 दिसंबर को मुख्यतः साफ आसमान रहेगा. हालांकि, तापमान में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के मौसम में कोई खास फेरबदल की उम्मीद नहीं है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां भी आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. यहां आज अधिकतम तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, लखनऊ का अधिकतम तापमान बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री ही रहने के आसार हैं. वहीं, कल (सोमवार) लखनऊ में हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इन इलाकों में आज भी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.