scorecardresearch
 

इडली खाते-खाते शख्स की हो गई मौत, मुकाबले में ज्यादा खाने की मची थी होड़

केरल में ओणम उत्सव के दौरान इडली खाने की प्रतियोगिता के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इडली खाने के मुकाबले में ज्यादा इडली खाने की वजह से वो उनके गले में फंस गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वालयार पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

केरल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की इडली खाते-खाते मौत हो गई. दरअसल उस व्यक्ति की जान ज्यादा इडली खा लेने की वजह से हुई.

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार को ओणम उत्सव के दौरान आयोजित एक खाने की प्रतियोगिता के दौरान इडली खाने के बाद दम घुटने से वलायार में 49 साल के व्यक्ति की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एक स्थानीय क्लब द्वारा किया गया था. पुलिस ने कहा, 'प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान सुरेश नाम के शख्स का इडली खाते समय दम घुट गया और दर्शकों ने उसे बचाने की कोशिश की और किसी तरह उसके गले से इडली निकाली.'

पुलिस ने बताया कि उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई. वालयार पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

रसगुल्ला खाने से हुई थी एक व्यक्ति की मौत

Advertisement

बता दें कि खाने की वजह से मौत का एक मामला बीते दिनों झारखंड से भी सामने आया था. पूर्वी सिंहभूम में रसगुल्ला खाते वक्त एक युवक की जान चली गई थी. यह घटना गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की थी. 

यहां के रहने वाले 16 साल के नाबालिग अमित सिंह के चाचा रोनी सिंह ओडिशा के अंगुल में नौकरी करते थे. 3 महीने बाद अपने घर लौटे थे. घर में चाचा के आने के कारण खुशी का माहौल था. अपने चाचा को लेने अमित बाइक से गालुडीह रेलवे स्टेशन गया था. वापसी में चाचा के कहने पर मिठाई के दुकान से रसगुल्ला खरीद कर घर लौटा था. 

घर पहुंचते ही सबको रसगुल्ला बांटने के बाद अमित खुद भी उत्साह में रसगुल्ला खाना शुरू कर दिया था. तभी अचानक उसके गले में रसगुल्ला फंस गया. थोड़ी देर में उसे बेचैनी महसूस होने लगी. उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement