scorecardresearch
 

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों पर ​जा गिरे आतिशबाजी से निकले पटाखे, 30 झुलसे

पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों कोएरिकोड के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. इनमें से ज्यादातर दर्शकों की चोट गंभीर नहीं है. यह घटना यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मावूर के बीच टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले हुई. 

Advertisement
X
केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आतिशबाजी से निकले पटाखे दर्शक दीर्घा में गिरने से 30 लोग झुलस गए. ( स्क्रीनशॉट)
केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आतिशबाजी से निकले पटाखे दर्शक दीर्घा में गिरने से 30 लोग झुलस गए. ( स्क्रीनशॉट)

केरल के मलप्पुरम जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. य​​हां एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. इसी दौरान पटाखे अनियंत्रित होकर दर्शक ​दीर्घा में जा गिरे, जिसमें कई लोग झुलस गए. 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थेरट्टम्मल, एरिकोड में सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई.

कथित तौर पर आतिशबाजी ​के दौरान पटाखे अनियंत्रित होकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के ऊपर जा गिरे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एरिकोड के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. इनमें से ज्यादातर दर्शकों की चोट गंभीर नहीं है. यह घटना यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मावूर के बीच टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले हुई. 

जैसे ही मैदान के बीच में आतिशबाजी शुरू हुई, पटाखे दीर्घाओं की अग्रिम पंक्तियों में बैठे दर्शकों की ओर उड़ने लगे. कुछ लोग झुलस गए तो कुछ लोग पटाखों से बचने के लिए भागते समय गिरने से घायल हो गए. गनीमत रही कि यह बहुत बड़ा हादसा साबित नहीं हुआ. कथित तौर पर तीन प्रशंसक गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका पास के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Advertisement

केरल के मलप्पुरम में सेवेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है; यह यहां का एक तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो समुदायों को एक साथ लाता है. टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल मैच अक्सर छोटी पिचों पर खेले जाते हैं. यह टूर्नामेंट नवंबर से मई तक चलता है, जिसमें दर्शकों की बड़ी भीड़ जुटती है. 

घटना के बाद, पुलिस यह निर्धारित करने के लिए जांच कर रही है कि पटाखों को जलाने में चूक कैसे हुई और भविष्य में इस तरह के खेल आयोजनों में ऐसी किसी घटना को टालने के लिए किस प्रकार के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement