scorecardresearch
 

खड़गे के कुर्ते पर गिरी 'गंदगी' तो राहुल गांधी ने पानी से किया साफ, वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
राहुल गांधी और खड़गे.
राहुल गांधी और खड़गे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. स्टेज पर उनके बगल में मल्लिकार्जुन खड़गे बैठे थे. इस दौरान खड़गे के कपड़े पर कुछ गिर जाता है. जिसके बाद राहुल गांधी पानी का बोतल उठाते हैं और खड़गे के कपड़े को साफ करते दिखते हैं. इस रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया

यह रैली सांगली में हुई थी. इस रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते थे कि हम जाति जनगणना के खिलाफ हैं. हमने दबाव डाला और कुछ दिन पहले आरएसएस ने कहा कि हां जाति जनगणना जरूरी है. अगर आप आज कह रहे हो कि ये जरूरी है, तो पिछले 6 महीने में आप क्या कह रहे थे?" 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी हो जाए, कांग्रेस और हमारा गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएगी. क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किसको हो रहा है और किसको नहीं हो रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और सब महापुरुष हैं. वो लोग चुने हुए लोगों को फायदा देना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि दलित और आदिवासी पिछडे़ रहें. वह नफरत फैलाते हैं. भाषा-जाति के बीच लड़ाई लगाते हैं. मणिपुर को देखिये, बीजेपी के लोगों ने वहां आग लगाई हैं. पीएम वहां जा नहीं सकते.

Advertisement

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा, "आज हमने कदम जी की मूर्ति का उद्घाटन किया. मैं सोच रहा था कि उन्होंने साठ साल आपके साथ मोहब्बत के साथ काम किया. इतने दिनों में उन्होंने आपसे कभी माफी नहीं मांगी क्योंकि जरूरत नहीं पड़ी. माफी वही मांगता है जो गलत काम करता है." 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गई. मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं ये समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्योंकि मांगी. इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं. पहला कारण ये हो सकता है कि इसका ठेका आरएसएस से एक व्यक्ति को दिया गया. 

राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी गलती हो सकती है कि मूर्ति के बनने में भ्रष्टाचार हुआ, चोरी हुई और शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं कि मैंने जिसको ठेका दिलवाया उसने भ्रष्टाचार किया और महाराष्ट्र के लोगों से चोरी की. तीसरा कारण हो सकता है कि आपने शिवाजी की याद में मूर्ति बनाई और इतना भी नहीं ध्यान दिया कि वो मूर्ति खड़ी रहे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement