scorecardresearch
 

महाराष्ट्र की बाढ़ या चुनाव की रणनीति... आधी रात CM शिंदे के आवास पर हुई बैठक में क्या-क्या हुआ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर देर रात लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चली. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात पर चर्चा के लिए ये मीटिंग बुलाई गई थी. हालांकि, इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार. (फाइल फोटो-PTI)
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार. (फाइल फोटो-PTI)

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे. सीएम आवास पर ये बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली. रात के लगभग दो बजे बैछक खत्म होने के बाद फडणवीस और अजित पवार सीएम आवास से रवाना हुए. 

बताया जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ के हालात पर तो चर्चा हुई ही. इसके साथ ही बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. अब तक विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों पार्टियों बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है.

लेकिन इस बैठक का मुख्य एजेंडा बारिश और बाढ़ ही बताया जा रहा है. मुंबई, पुणे, ठाणे और पालघर समेत कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. बारिश के कारण न सिर्फ फ्लाइट डिले हो रहीं हैं, बल्कि ट्रेनों की आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को मुंबई के कई इलाकों में 9 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. इसी दौरान अंधेरी के मालपा डोंगरी इलाके में 157 मिमी बारिश हुई. जबकि, पवई के पासपोली में 155 मिमी और डिंडोशी में 154 मिमी पानी बरसा.

Advertisement

पुणे में सेना को उतारा गया

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई. इसके चलते पुणे में अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. बिगड़े हालातों को सुधारने के लिए सेना को उतारा गया है.

प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना को तैनात किया गया है. अब तक 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से प्रभावित सिंहगढ़ रोड इलाके में सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

सेना के अलावा एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पुणे से लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जाएगा.

देर रात हुई बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा!

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास 'वर्षा' में देर रात बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा की गई. हालांकि, अब तक कुछ साफ-साफ निकलकर सामने नहीं आया है.

महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन अब तक महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है.

Advertisement

एनसीपी (एपी) प्रमुख अजित पवार ने 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. जबकि, शिवसेना (शिंदे गुट) की लगभग 100 सीटों पर नजर है. वहीं, बीजेपी 160 से 170 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है.

महाराष्ट्र में कब होने हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. अक्टूबर-नवंबर में यहां की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे.

पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है. शरद पवार ने हाल में दावा किया है कि महाराष्ट्र में इस साल चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एनसीपी (एसपी)+ कांग्रेस+ शिवेसना (ठाकरे गुट)) 225 सीटें जीतेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement