राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक अजीब वाक्या सामने आया. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-111) का टेक ऑफ रद्द करना पड़ा. दरअसल, विमान के बिजनेस क्लास में चीटिंयां दिखने पर विमान का टेक ऑफ रद्द कर दिया गया.
इस विमान को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी और विमान में भूटान के राजकुमार भी सवार थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामला सामने आने के बाद विमान बदल दिया गया जिससे कि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
London bound Air India (AI-111) flight aborted take-off at Delhi airport after swarm of ants found in business class. Prince of Bhutan was on board. Later Air India changed the aircraft.
— ANI (@ANI) September 6, 2021
गौरतलब है कि हाल में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस विमान के शीशे में दरार का पता चलने के बाद विमान कि तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी. उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने शीशे में दरार दिखने पर वापस तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया था. हालांकि इस विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. इस विमान को माल ढुलाई में लगाया गया था.विमान में चालक दल के आठ सदस्य थे.
वहीं, साल 2010 में फ्रेंकफुर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की अफवाह के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब पांच घंटे तक रोका गया था. पांच घंटे की तलाशी के बाद विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई थी. बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की और यात्रियों के सामान की पूरी तलाशी ली थी जिसके बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई थी.
ये भी पढ़ें-