scorecardresearch
 

बम की अफवाह के बाद देरी से उड़ा एयर इंडिया का विमान

फ्रेंकफुर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया के एक विमान को बम होने की अफवाह के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब पांच घंटे तक रोका गया.

Advertisement
X

फ्रेंकफुर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया के एक विमान को बम होने की अफवाह के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब पांच घंटे तक रोका गया.

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि करीब पांच घंटे तक चली तलाशी के बाद विमान को उड़ने की इजाजत दी गयी.

उन्होंने कहा कि सुबह विमान में विस्फोटक होने की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष ने दी, जिसके बाद एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 191 को एक अलग बे पर ले जाया गया.

बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की और यात्रियों के सामान की पूरी तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली.

Advertisement
Advertisement