scorecardresearch
 

लोकसभा की कार्यवाही तकनीकी खराबी के कारण हुई म्यूट?, कांग्रेस बोली- दबाई जा रही विपक्ष की आवाज

लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान शुक्रवार को ऑडियो म्यूट हो गया. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था, तकनीकी खराबी के कारण हो गया था.

Advertisement
X
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान चली गई थी आवाज
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान चली गई थी आवाज

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑडियो म्यूट हो गया. विपक्षी कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है. वहीं, इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण ऑडियो चला गया था.

सूत्रों ने लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान ऑडियो म्यूट हो जाने पर सफाई दी है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. सूत्रों का दावा है कि लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण ऑडियो चला गया था. सूत्रों का ये भी कहना है कि हर दिन जब कार्यवाही के दौरान नारेबाजी होती है, व्यवधान होता है, तब प्रसारण जारी रखा जाता है.

गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑडियो म्यूट होने को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने जगदीप धनखड़ और लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो म्यूट होने, दोनों वीडियो जोड़कर ट्वीट करते हुए राज्यसभा के सभापति पर भी तंज किया. कांग्रेस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि एक तरफ दावा किया जाता है कि माइक बंद नहीं होती और यहां पूरी कार्यवाही ही म्यूट हो गई.

Advertisement

कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. कांग्रेस ने इसे लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगे, फिर स्पीकर मुस्कुराए और कार्यवाही म्यूट हो गई. कांग्रेस ने ये आरोप भी लगाया है कि अडानी को बचाने के लिए सरकार ने संसद की कार्यवाही म्यूट करा दी.

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे लेकर सरकार पर हमला बोला. बघेल ने राहुल गांधी के विपक्ष के माइक बंद करने वाले बयान पर मचे घमासान को लेकर तंज करते हुए कहा कि आज तो लोकसभा ही म्यूट करा दी गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया.

 

Advertisement
Advertisement