scorecardresearch
 

भारतीय सशस्त्र बलों को मिलने वाली मेडिकल सर्विस की महानिदेशक बनीं लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2019 के मेडिकल एजुकेशन घटक का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए प्रतिष्ठित डॉ. कस्तूरीरंगन कमेटी के एक्सपर्ट मेंबर के रूप में नामित किया गया था.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर

विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित की जा चुकीं लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, ने 01 अगस्त 24 को महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) का पदभार संभाला. वो इस बड़े पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन चुकी हैं. इससे पहले, वे एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के बाद महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पद संभालने वाली भी पहली महिला थीं.

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज (इलाहाबाद) के सेंट मैरी कॉन्वेंट से शुरू की और लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से पढ़ाई पूरी की. इस बीच, उन्होंने तेजपुर, गोरखपुर, कानपुर और चंडीगढ़ के स्कूलों में पढ़ाई की. साधना नायर ने पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय से एक विशिष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उन्होंने दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त किया.

कैसा रहा है अब तक का सफर?

साधना सक्सेना नायर के पास फैमिली मेडिसिन (Family Medicine) में ग्रेजुएट डिग्री, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल मैनेजमेंट (Maternal & Child Health and Health Care Management) में डिप्लोमा है. उन्होंने नई दिल्ली स्थित AIIMS में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल की ट्रेनिंग भी ले रखी है. इसके अलावा उन्होंने इजरायली रक्षा बलों के साथ CBRN वेलफेयर में और स्विट्जरलैंड के स्पीज (Spiez) में स्विस सशस्त्र बलों (Swiss Armed Forces) के साथ मिलिट्री मेडिकल एथिक्स में ट्रेनिंग ली है. साधना सक्सेना, वेस्टर्न एयर कमांड, IAF और ट्रेनिंग कमांड, IAF की पहली महिला प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर भी हैं.

Advertisement

उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2019 के मेडिकल एजुकेशन घटक का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए प्रतिष्ठित डॉ. कस्तूरीरंगन कमेटी के एक्सपर्ट मेंबर के रूप में नामित किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना की सराहनीय सेवा के लिए उन्हें भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा AOC-in-C (WAC) और CAS कमेंडेशन के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. पिछले सात दशकों में उनके परिवार की तीन पीढ़ियां सशस्त्र बलों में सेवा दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: वीरचक्र शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर की कारग‍िल में हुई शहादत के अनसुने क‍िस्से, उनके माता-पिता ने साझा क‍िए

लेफ्टिनेंट जनरल ऑफिसर साधना सक्सेना की शादी एयर मार्शल के.पी. नायर (रिटायर्ड) के साथ हुई है. उन्हें सैन्य डॉक्टरों की बेटी और बहन और भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलटों की पत्नी और मां कहने जाने का अनूठा गौरव प्राप्त है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement