scorecardresearch
 

इंडियन आर्मी में आंतरिक फेरबदल, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार को बनाया गया सेना का उप प्रमुख

भारतीय सेना में उप प्रमुख के पद पर अब लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार वर्तमान में सेना के उप प्रमुख (रणनीति) हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में व्हाइट नाइट कोर सहित कई महत्वपूर्ण कार्यभार संभाले हैं.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार

भारतीय सेना ने एक नए उप प्रमुख को नियुक्त किया है. भारतीय सेना में उप प्रमुख के पद पर अब लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार होंगे. सेना में यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि वर्तमान प्रभारी अधिकारी को सेना कमांडर के रूप में दक्षिण पश्चिमी सेना कमान में ट्रांसफर कर दिया गया. बता दें कि वर्तमान वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को दक्षिण पश्चिमी सेना कमान में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां वह लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर की जगह लेंगे, जो 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

बीएस राजू का वाइस चीफ के रूप में सिर्फ 10 महीने का कार्यकाल था और वे नए ऑफिस में आठ महीने और रहेंगे. मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के प्रमोशन पर अपने नए कार्यालय में ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने 1 मई को भारतीय सेना के उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था. अब लेफ्टिनेंट जनरल राजू की जगह लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार लेंगे, जो वर्तमान में सेना के उप प्रमुख (रणनीति) हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में व्हाइट नाइट कोर सहित कई महत्वपूर्ण कार्यभार संभाले हैं.

एनएसआर सुब्रमणि को बनाया गया सेना कमांडर

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल एनएसआर सुब्रमणि को सेना कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया है और लखनऊ में अगले केंद्रीय सेना कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में उत्तरी कमान में चीफ ऑफ स्टाफ हैं. सुब्रमणी एक इन्फैंट्री अधिकारी हैं और एक कठिन कार्य मास्टर के रूप में जाने जाते हैं. मध्य कमान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मध्य क्षेत्र में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा की देखभाल करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement