आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर के अस्पताल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू का हालचाल लिया है. इसके अलावा सिंगापुर में मौजूद भारतीत दूतावास के अधिकारियों ने भी तेजस्वी से मुलाकात कर बुके भेंट किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने अपनी एक किडनी पिता को दान की है. उसी वजह से लालू का सोमवार को सफल ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें होश आ गया है और उनकी स्थिति स्थिर है. असल में लालू प्रसाद यादव इस समय कई बीमारियों से ग्रसित हैं. इसी वजह से अक्टूबर महीने में उन्हें डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. अब उसी सलाह के बाद बेटी रोहिणी ने अपनी एक किडनी पिता को दान देने की फैसला किया. तब एक ट्वीट में उन्होंने जोर देकर कहा था कि वे अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकती हैं.
मिसा भारती ने भी फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने उसमें लिखा था कि ICU में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसीलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था. पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे-धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे. पापा सभी की कोई ना कोई पुरानी बात बताते हुए धीरे धीरे मुस्कुरा रहे थे. पीड़ा को भूलकर सकारात्मक बातों पर ध्यान लगाने का यही गुण उन्हें हम सब से अलग करता है, यही उन्हें सदैव हंसमुख और जिंदादिल रखता है.