scorecardresearch
 

खेलों इंडिया के एथलीट्स को केंद्र सरकार का तोहफा, अब होंगे सरकारी नौकरियों के लिए पात्र

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेले इंडिया के एथलीट खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए उनकी सरकारी नौकरी की पात्रता की घोषणा की है. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि, खेलो इंडिया के एथलीट अब सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है. अनुराग ठाकुर के ऐलान के अनुसार, अब खेलो इंडिया के खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे. खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेले इंडिया के एथलीट खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए उनकी सरकारी नौकरी की पात्रता की घोषणा की है. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि, खेलो इंडिया के एथलीट अब सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे.

उन्होंने इस संबंध में X पर एक पोस्ट में लिखा कि, 'एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र के जी के दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर प्रतिभा का पोषण करना और खेल को एक आकर्षक और व्यवहार्य कैरियर विकल्प में बदलना, खेलो इंडिया एथलीट अब सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे. यह अभूतपूर्व कदम अब 𝗞𝗵𝗲𝗹𝗼 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗚𝗮𝗺𝗲𝘀- 𝗬𝗼𝘂𝘁𝗵, 𝗨𝗻𝗶𝘃𝗲 से पदक विजेताओं की सरकारी नौकरियों में योग्य होने की पात्रता बढ़ाता है.ये संशोधित नियम भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने में हमारे एथलीटों का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement