scorecardresearch
 

'SFJ कुछ बड़ा प्लान कर रहा है, अपने घरों में रहें...' दिल्ली में लोगों के पास आई धमकी भरी कॉल

दिल्ली एनसीआर में कई लोगों को इंटरनेशनल कॉल आ रही हैं. यह कॉल 15 अगस्त को लेकर दी जा रहीं धमकियों से भरी हैं. इस कॉल में कहा जा रहा है कि 15 अगस्त को खालिस्तान दिल्ली के लाल किले पर कुछ बड़ा प्लान कर रहा है, इसलिए लोग अपने घरों में रहें. कॉल सिख फॉर जस्टिस की तरफ से की जा रही है.

Advertisement
X
लोगों को मिल रही धमकी भरी कॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लोगों को मिल रही धमकी भरी कॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत इस साल 15 अगस्त को अपनी आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में 15 अगस्त से पहले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की गीदड़भभकी एक बार फिर शुरू हो गई हैं. दिल्ली पुलिस को कई लोगों ने इससे जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हाल ही में दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस को एक ऐसी ही शिकायत मिली है. 

शिकायतकर्ता का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कई लोगों को इंटरनेशनल कॉल आ रही हैं. यह कॉल 15 अगस्त को लेकर दी जा रहीं धमकियों से भरी हैं. इस कॉल में कहा जा रहा है कि 15 अगस्त को खालिस्तान दिल्ली के लाल किले पर कुछ बड़ा प्लान कर रहा है, इसलिए लोग अपने घरों में रहें. कॉल सिख फॉर जस्टिस की तरफ से की जा रही है.

कई वर्षों से आती हैं ऐसी कॉल...

रोहिणी जिले में सबसे पहले एक शख्स को कॉल मिली जिसके बाद उसने दिल्ली के बुद्ध विहार पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की है. रोहिणी इलाके के पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस मामले की जांच कर रही है. बीते कुछ सालों से आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस 15 अगस्त के पहले लाल किले को लेकर धमकियां देता रहा है. इसलिए लाल किले की सुरक्षा बेहद पुख्ता की जाती है. लिहाजा इस बार भी लाल किले की सुरक्षा पुख्ता ही रहेगी.

Advertisement

खालिस्तानी आतंकियों पर एक्शन को लेकर प्लान तैयार

जहां एक ओर भारतीय खुफिया एजेंसियां खालिस्तानी आतंकियों के सफाए का प्लान बना रही हैं तो वहीं ऐसे में धमकी भरे कॉल आने का मामला सुरक्षा के लिहाज से सर्तक कर देने वाला है. बता दें कि विदेशों में भारतीय दूतावास पर जिस तरीके से खालिस्तानी आतंकी इस समय हमला करने में जुटे हुए हैं, ऐसे में भारतीय खुफिया एजेंसी और एनआईए (NIA) ने इन खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी और एनआईए ने विदेशों में रह रहे खालिस्तानी आकाओं की पूरी लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सिख फॉर जस्टिस के भगोड़े आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का है. साथ ही दूसरे खालिस्तानी संगठनों से जुड़े आतंकियों के भी नाम इस लिस्ट में दर्ज किए गए हैं. इस लिस्ट का बनाने का मकसद यह है कि इन खालिस्तानी आतंकवादियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार किया है डोसियर 

खुफिया सूत्रों के मुताबिक NIA, IB और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डोसियर तैयार किया. जिसका मकसद यह है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर चुन-चुन कर कार्रवाई हो. हाल ही में UK, USA और कनाडा के दूतावास में हुए हमले के मामले में NIA ने प्रो- खालिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की. विदेशों में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स (KLF), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KT F), खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स (KZF), खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स (KCF) इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) और दल खालसा इंटरनेशनल (DKI) के सदस्यों की लिस्ट तैयार की गई है.

Advertisement
Advertisement