scorecardresearch
 

पत्नी करती थी 91 साल के पति पर शक, कर दिया हमला, अब कोर्ट से मिली जमानत

हाई कोर्ट ने आगे कहा कि थेवन और कुंजली को पता होना चाहिए कि उम्र प्यार की रोशनी को कम नहीं करती, बल्कि इसे और चमकदार बनाती है. 88 साल की कुंजली अब भी अपने पति से प्यार करती हैं और इसीलिए वह अपने पति पर करीब से नज़र रख रही हैं.

Advertisement
X
केरल हाई कोर्ट
केरल हाई कोर्ट

केरल हाई कोर्ट (Kerala HC) ने पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले 91 वर्षीय बुजुर्ग शख्स थेवन को हत्या की कोशिश के मामले में जमानत दे दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि थेवन को याद रखना चाहिए कि बुढ़ापे में केवल उनकी पत्नी ही उनका साथ देगी. बुढ़ापे में लोग अपने साथी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.

Advertisement

बुजुर्ग शख्स थेवन ने अपनी पत्नी कुंजली पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया क्योंकि पत्नी को शक था कि पति का किसी और संबंध है. घटना 21 मार्च की बताई जा रही है, जब दोनों के बीच तीखी बहस हुई और थेवन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी कुंजली पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं.

अपमानित महसूस कर रहे थे बुजुर्ग 

जानकारी के मुताबिक, 88 साल की कुंजली ने अपने पति थेवन (91) पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाया था. अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए इस आरोप से बुजुर्ग थेवन को अपमानित महसूस हुआ और वे काफी परेशान हो गए. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए. घटना के बाद थेवन को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि थेवन को पता होना चाहिए कि बुढ़ापे में उनकी सिर्फ एक ताकत उनकी पत्नी कुंजली होंगी, जिनकी उम्र 88 साल है और कुंजली को भी यह सोचना चाहिए कि उनकी एकमात्र ताकत थेवन होंगे, जिनकी उम्र 91 साल है. एक अच्छा दांपत्य जीवन तब नहीं बनता, जब पूर्ण युगल एक साथ आते हैं, बल्कि तब बनता है, जब अपूर्ण युगल अपने मतभेदों को स्वीकार करना और समझना सीखते हैं.

यह भी पढ़ें: 'समाज की हिंसा पर गहरा असर डालती है फिल्मों की हिंसा', केरल हाई कोर्ट ने जताई चिंता

अदालत ने आगे कहा कि थेवन और कुंजली को पता होना चाहिए कि उम्र प्यार की रोशनी को कम नहीं करती, बल्कि इसे और चमकदार बनाती है. 88 साल की कुंजली अब भी अपने पति से प्यार करती हैं और इसीलिए वह अपने पति पर करीब से नज़र रख रही हैं.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement