कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल को बेंगलुरु का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 2016 के बाद से सबसे गर्म था. वहीं 3 अप्रैल को तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आखिरी बार बेंगलुरु में इस तरह का गर्म तापमान साल 2016 में देखा गया था, जब तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
बता दें कि बेंगलुरु के इतिहास में कभी भी इतना ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज नहीं किया गया था. 8 साल में यह पहली बार है, जब बेंगलुरु में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है. देखा जाए तो पिछले 15 सालों में यह चौथी बार है, जब बेंगलुरु के तापमान में इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
बेंगलुरु समेत कर्नाटक के इन इलाकों पर बरसा गर्मी का कहर
मौसम विभाग ने उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट, कलबुर्गी, विजयपुरा, कोप्पला, गडग में अगले 3 दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, मांड्या, तुमकुर, मैसूर में अगले 5 दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. इसके अलावा मैंगलोर और उडुपी जैसे तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि कर्नाटक में भीषण गर्मी का कारण अल नीनो का बढ़ता प्रभाव है. हालांकि इसका असर कम होने की उम्मीद है, जिससे इस साल मानसून अधिक संतुलित रहेगा.
बेंगलुरु के आईएमडी वैज्ञानिक प्रसाद का कहना है अल नीनो की वजह से बेंगलुरु में भीषण गर्मी की लहर देखने को मिल रही है. पिछले साल अल नीनो सूचकांक 1.5 पर था और इस साल यह घटकर 1.1 पर आ गया है. वहीं अगले कुछ महीनों में इसमें और कमी आने की उम्मीद है और यह न्यूट्रल पर पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग की मानें तो बेंगलुरु में 8 से 9 अप्रैल के बीच हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अप्रैल के महीने में पारा 37°C के आसपास रहने की आशंका है.
बेंगलुरु में इतने सालों बाद पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर वहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई सालों बाद इतनी गर्मी पड़ी है, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि सुबह से ही धूप काफी तेज हो जाती है. वहीं कुछ लोगों को तेज गर्मी के कारण त्वचा संबंधी रोग भी हो रहे हैं. स्थानीय रहवासियों की स्थिति देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.