scorecardresearch
 

कर्नाटक: सिद्धारमैया-शिवकुमार गुट में ठनी! इस फैसले से नाराज डिप्टी CM के समर्थक

सूत्रों की मानें तो कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस निरीक्षकों के तबादले करते समय सांसदों और स्थानीय नेताओं की राय और सिफारिशों को ध्यान में नहीं रखा. मामला ऊपर तक गया तो हाल ही में जारी हुए इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
सिद्धारमैया सरकार पर डीके शिवकुमार गुट के नेताओं ने आरोप लगाए हैं
सिद्धारमैया सरकार पर डीके शिवकुमार गुट के नेताओं ने आरोप लगाए हैं

कर्नाटक में पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार खेमे के नेताओं में नाराजगी नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस निरीक्षकों के तबादले करते समय सांसदों और स्थानीय नेताओं की राय और सिफारिशों को ध्यान में नहीं रखा. वहीं मामला ऊपर तक गया तो हाल ही में जारी हुए इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी गई है.

दरअसल, पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग के दौरान, स्थानीय विधायक और सांसद उन निरीक्षकों के नामों की सिफारिश करते हैं, जिन्हें वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रखना चाहते हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस हारी है, वहां हारे हुए प्रत्याशियों की सिफारिशें रखी जाती हैं. 

बताया जाता है कि इसी आधार पर थानों में इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग होती है. हालांकि डीके शिवकुमार खेमे के नेताओं का आरोप है कि हारे हुए निर्वाचन क्षेत्रों में सिद्धारमैया के खेमे के मंत्रियों ने स्थानीय उम्मीदवारों, नेताओं या सांसदों की सिफारिशों पर विचार किए बिना अपनी पसंद के इंस्पेक्टरों को नियुक्त किया है.

सूत्रों के मुताबिक, ज्ञानभारती नगर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस इंस्पेक्टर की नियुक्ति कांग्रेस सांसद डीके सुरेश और राजराजेश्वरी नगर से कांग्रेस की पराजित उम्मीदवार कुसुमा को रास नहीं आई है. उनका आरोप है कि सिद्धारमैया के खेमे के मंत्री बिरथी सुरेश ने स्थानीय पार्टी नेताओं की राय पर विचार किए बिना अपनी पसंद का पुलिस इंस्पेक्टर नियुक्त किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई और सांसद डीके सुरेश ने इस मामले को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ साझा किया. इसके बाद उन इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है, जिनके नाम की लिस्ट जारी हुई थी. इसके लिए कन्ट्रोल रूम के जरिए सभी इंस्पेक्टरों को मैसेज भी भेजा गया है कि वह अपनी नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण न करें.

खड़गे के खिलाफ टिप्पणी पर थाने में शिकायत

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी पर पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के खिलाफ हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज की है. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वरिष्ठ भाजपा विधायक के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
Advertisement