scorecardresearch
 

सालभर बाद विधि आयोग को मिलेगा अध्यक्ष, रिटायर जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को मिल सकती है जिम्मेदारी

जस्टिस माहेश्वरी के साथ दो और सदस्य भी नियुक्त होंगे. इनमें एक तो पिछले आयोग के सदस्य डीपी वर्मा हो सकते हैं. विधि आयोग के संभावित अध्यक्ष जस्टिस दिनेश माहेश्वरी दो साल पहले मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे.

Advertisement
X
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी (फाइल फोटो)
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी (फाइल फोटो)

एक साल बाद विधि आयोग को अध्यक्ष मिलेगा. देश के 23वें विधि आयोग में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को अध्यक्ष बनाने की तैयारी है. संभव है कि सरकार इसी हफ्ते में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दे. विधि आयोग के अध्यक्ष का पद पिछले साल मार्च से खाली है. जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया था और फिर लोकपाल सदस्य के रूप में नई पारी शुरू की थी. 

Advertisement

जस्टिस माहेश्वरी के साथ दो और सदस्य भी नियुक्त होंगे. इनमें एक तो पिछले आयोग के सदस्य डीपी वर्मा हो सकते हैं. विधि आयोग के संभावित अध्यक्ष जस्टिस दिनेश माहेश्वरी दो साल पहले मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. राजस्थान निवासी जस्टिस माहेश्वरी 21 साल पहले 2004 में राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए गए थे. फिर 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे गए. 

सुप्रीम कोर्ट में जज रहे जस्टिस माहेश्वरी

मेघालय और कर्नाटक हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनने के बाद 2019 से 2023 तक सुप्रीम कोर्ट में जज रहे. विधि आयोग में सुप्रीम कोर्ट के जज या हाईकोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस या जस्टिस को अध्यक्ष या सदस्य बनाया जाता है. 

कार्यरत जजों को भी विधि आयोग में नियुक्ति का प्रावधान

कई बार कार्यरत जजों को भी विधि आयोग में नियुक्त किया जाता है. मौजूदा 23वें विधि आयोग का गठन दो सितंबर 2024 को तीन साल की अवधि के लिए किया गया था. आयोग के पास देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की संभावना तलाश कर विशिष्ट राय देने की भी जिम्मेदारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement