जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान के लिए सुबह से ही छात्रों को कतारों में खड़े देखा जा सकता है.
जेएनयू कैंपस की परंपरा रही है कि यहां छात्रंसघ के चुनाव में छात्र हाथ में डफली और पोस्टर लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी करते हैं. अदालत की रोक की वजह से छात्रसंघ चुनाव एक महीने की देरी से हो रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव में इस बार लेफ्ट यूनिटी अलग-अलग संगठन बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. जाहिर है कि इसका फायदा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को होने वाला है. एक तरफ वोट देने वाले छात्र कैंपस की बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर वोटिग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राइट और लेफ्ट विंग के छात्र अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि इस बार लड़ाई टक्कर की होने वाली है. आज दिनभर की वोटिंग के बाद रात लगभग नौ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी और 28 अप्रैल तक नतीजे आने की संभावना है.