हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों की 90-90 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण को वोटिंग पूरी हुई थी. इससे पहले 18 सितंबर को पहले और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. जबकि हरियाणा में एक ही फेज में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. आज, 8 अक्टूबर को दोनों राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं.
Jammu Kashmir-Haryana Assembly Election Results on ECI website
अगर आप भी जम्मू कश्मीर-हरियाणा के नतीजे चेक करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Haryana Assembly Constituencies और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Jammu Kashmir Assembly Constituencies पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप राज्य का Constituency Wise Results चेक करना है तो आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी. आपको यहां तय सीट पर खड़े हर उम्मीदवार को मिले वोटों की जानकारी मिल जाएगी.
ये है पूरा प्रॉसेस
1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाएं.
2. Haryana Assembly Constituencies या Jammu Kashmir Assembly Constituencies पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा, वहां जिस राज्य का रिजल्ट आपको देखना है, उसे सिलेक्ट कर लें.
4. राज्य सिलेक्ट करते ही संबंधित स्टेट के Party Wise Results सामने आ जाएंगे.
5. फिर Constituency Wise Results पर क्लिक करें. ऐसा करते ही हर विधानसभा सीट के नतीजे देख सकेंगे.
Haryana-Jammu Kashmir Results How to watch
हरियाणा की हर सीट का रिजल्ट एक ही पेज पर यहां देखें
जम्मू-कश्मीर की हर सीट का रिजल्ट एक ही पेज पर यहां देखें
आप aajtak.in वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं.
Assembly Election Results Coverage देखने के लिए नीचे क्लिक करें