संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और सभी दलों के सांसद दिल्ली में हैं. दिल्ली के एक होटल में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने विपक्षी दलों के सांसदों के लिए डिनर आयोजित किया. इस डिनर में असम के बुल्डोजर एक्शन से लेकर बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR तक, कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि देश की खूबसूरती और एकता को कैसे बचाएं, यही हमारा मुद्दा था. उन्होंने कहा कि देश में जो हालात हैं, वो नहीं होने चाहिए. राजनीति की वजह से ऐसे हालात बन रहे हैं. सपा सांसद बर्क ने कहा कि देश में मोहब्बत होनी चाहिए, एकता रहनी चाहिए.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जमीयत ने डिनर रखा था. देश और समाज के मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि देश में जो भी हेट क्राइम बढ़ रहा है, उसे लेकर चर्चा की गई. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इस पर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर रोक की मांग, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
जमीयत की ओर से आयोजित इस डिनर में हेट स्पीच और हेट क्राइम के साथ ही बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन, जाति जगणना, फिलिस्तीन के मुद्दे और असम में बुल्डोजर एक्शन पर चर्चा हुई. जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से इस डिनर में शामिल हुए सांसदों को बुकलेट भी दी गई.
यह भी पढ़ें: 'भारत हमारी जान है, इसकी हिफाजत हमारी जिम्मेदारी'– जमीयत उलमा-ए-हिंद ने सेना और देश के साथ दिखाई एकजुटता
इस बुकलेट में तमाम मुद्दों पर डेटा के साथ विस्तार से जानकारी दी गई है. इस डिनर मीटिंग में सपा के हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, मोहिबुल्ला नदवी भी शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा इमरान मसूद, जावेद खान, नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा रुहुल्ला मेहंदी, मियां अल्ताप और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.