IRCTC Tour Package: अगर आप काफी समय से परिवार या दोस्तों के साथ अंडमान-निकोबार घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का LTC ANDAMAN AIR PACKAGE बेस्ट है. इस पैकेज में आपके घूमने, रहने और खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक करना होगा पैकेज.
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम LTC ANDAMAN AIR PACKAGE है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत कोलकाता से होगी. जिसमें आपको अंडमान में कई जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 5 रात और 6 दिन की होगी. यह पैकेज 9 नवंबर, 19 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर, 07 दिसंबर के लिए है. आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुकिंग कर लें. इस पैकेज को बुक करने पर आपको फ्लाइट से अंडमान ले जाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 65,225 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 48 ,155 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 46,455 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 39, 275 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 35,810 रुपये लगेंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8595904080
8595904073
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.