भारतीय रेलवे द्वारा नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को उत्तर-पूर्वी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जैव विविधता एवं मनोरम दृश्यों के दर्शन कराए जाएंगे. यह टूर 21 मार्च 2023 को दिल्ली से शुरू हो रहा है. खास बात यह है कि इस टूर के दौरान ट्रेन में गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से बैठने और उतरने की सुविधा दी गई है.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
> कामाख्या मंदिर, सबसे पुराने शक्ति पीठों में से एक (शक्ति पंथ की सीट) गुवाहाटी में उमानंद मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.
> पर्यटक शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज ले सकेंगे.
> अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का भ्रमण कराया जाएगा.
> अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर का भ्रमण कराया जाएगा. यह स्थान अपने शिव मंदिर, अहोम महलों और स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है.
> जोरहाट में असम चाय बागान के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया जाएगा.
> त्रिपुरा मे शैव स्थल उनाकोटी अपनी रॉक नक्काशियों और भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है. उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल -पूर्वोत्तर में एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे.
> नगालैंड की राजधानी कोहिमा और खोनोमा गांव का भ्रमण कराया जाएगा.
> मेघालय में बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं के घर के साथ साथ शिलॉन्ग और चेरापूंजी में काफी भ्रमण कराया जाएगा.
पर्यटकों को दी जाएंगी यह सुविधाएं
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी) परोसा जाएगा और अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में ऑफ बोर्ड भोजन की व्यवस्था रहेगी. पर्यटकों के लिए एसी ट्रेन यात्रा, एसी कमरे बजट होटलों में ठहरने के लिए, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एन चेंज, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.
यहां देखें पैकेज की डिटेल
सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उपलब्ध आवास में 05 रातें, 01-01 रात गुवाहाटी, काजीरंगा, अगरतला, कोहिमा एवं शिलांग में, ब्रह्मपुत्र नदी परिभ्रमण, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी के साथ-साथ यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की भी व्यवस्था की गई है.
पर्यटकों को मिलेगी किराए में विशेष रियायत
भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 रियायत प्रदान कर रहा है. निम्न कीमत में रियायत शामिल है-
इस तरह से करें बुकिंग:
इस संदर्भ में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है. लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930902, कानपुर- 8595924298/ 8287930930.