एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने घरेलू हवाई रूटों पर अपना प्रसार करना शुरू कर दिया है. इंडिगो ने मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से यूपी के बरेली शहर के लिए फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है. इंडिगो बरेली के लिए अपनी फ्लाइट की शुरुआत 29 अप्रैल, 2021 से शुरू करने जा रहा है. रीजनल एरिया में हवाई जहाजों की पहुंच बनाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. कंपनियां भी इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाकर नए व्यापारिक क्षेत्र ढूंढ रही हैं. इसलिए इंडिगो जैसी हवाई जहाज कंपनियां रीजनल क्षेत्रों के लिए अपनी फ्लाइट्स की शुरुआत कर रही हैं.
इंडिगो के नेटवर्क की ये 67वीं डोमेस्टिक डेस्टिनेशन है. अकेले यूपी में ही इंडिगो के जहाज 5 और जगहों पर जाते हैं. ये पांच जगह हैं- लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा. बरेली, यूपी में इंडिगो की 6वीं डेस्टिनेशन होने जा रही है जिसकी शुरुआत इसी साल अप्रैल महीने के लास्ट में हो जाएगी.
जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य होने के अलावा उत्तर प्रदेश में शहरी जनसंख्या भी काफी अधिक है. बरेली भी देश में व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग के मामले में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है. इंडिगो के चीफ स्ट्रेटेजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने आजतक से कहा कि ''हम कृषि आधारित शहर बरेली में अपनी 67वीं घरेलू डेस्टिनेशन शुरू करते हुए काफी प्रसन्न हैं. प्रधानमंत्री के सौ स्मार्ट शहरों में पहचाने गए बरेली में औद्योगिक शहर स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं. इस शुरुआत से शहर में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इसका फायदा शहर के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा.''
उन्होंने आगे कहा कि ''बरेली को 'नाथ नगरी' के रूप में जाना जाता है. ये उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों में से एक है. यहां शिव भगवान के सात मंदिर हैं, जिससे न केवल घरेलू पर्यटक आकर्षित होंगे बल्कि विदेशी पर्यटक भी आकर्षित होंगे.''