scorecardresearch
 

जगन्नाथ धाम से रामनगरी अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, रेल मंत्री ने बताई तारीख और प्लान

भारतीय रेलवे द्वारा पुरी से अयोध्या के बीच ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की. इसी के साथ, ओडिशा के बालेश्वर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी रेलवे द्वारा करवाया जा रहा है.

Advertisement
X

भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि कर रहा है. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ओडिशा के पुरी से यूपी के अयोध्या के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भगवान जगन्नाथ के निवास स्थान पुरी से भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या तक ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की. एक सभा में उन्होंने ऐलान किया कि ये ट्रेन सेवा जुलाई से अगस्त के बीच शुरू होगी. 

इस कार्यक्रम में रेल मंत्री ने बताया कि पुरी जिले में पुरी से कोणार्क नई रेलवे लाइन को भी जल्द ही मंजूरी दी जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 में ओडिशा को रेलवे क्षेत्र के विकास के लिए बजट में करीब 800 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन अब फंडिंग को बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है और राज्य इसके परिणाम देख रहा है. 

रेल मंत्री ने दावा किया कि यूपीए सरकार के दौरान प्रति वर्ष केवल 45 किमी की रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था. वहीं,  मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान यह 10 गुना बढ़कर 450 किमी हो गया. उन्होंने कहा कि पुरी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा और इससे लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होगा. 

ओडिशा के इस स्टेशन का होगा पुनर्विकास
बता दें, भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम भी तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ओडिशा के बालेश्वर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करवा रही है. ओडिशा के बालेश्वर रेलवे स्टेशन को कोणार्क सूर्य मंदिर का लुक दिया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए सरकार की तरफ से 197 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. स्टेशन को इस तरीके से डिजाइन किया जाएगा कि शहर की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई दे. स्टेशन पर कोणार्क मंदिर के चक्र की आकृति भी बनाई जाएगी और स्टेशन का शिखर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के जैसा होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement