scorecardresearch
 

देश की सबसे कम उम्र की मेयर और केरल के यंगेस्ट MLA ने की शादी, स्टूडेंट पॉलिटिक्स के दौरान हुआ था प्यार

28 दिसंबर 2020 को आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में देश की सबसे युवा मेयर बन गई थीं. उस समय तिरुवनंतपुरम में मेयर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत यूडीएफ ने भी अपना-अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया था. माकपा सदस्य आर्या राजेंद्रन को 100 सदस्यीय निगम में निदलीयों समेत 54 मत मिले थे.

Advertisement
X
केरल सीएम पिनाराई विजयन भी दोनों युवा नेताओं को आशीर्वाद देने पहुंचे (फाइल फोटो)
केरल सीएम पिनाराई विजयन भी दोनों युवा नेताओं को आशीर्वाद देने पहुंचे (फाइल फोटो)

भारत की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को केरल के सबसे युवा विधायक सचिन देव से शादी कर ली. आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम की मेयर बन गई थीं. वहीं 28 वर्षीय सचिन कोझीकोड की बालूसेरी सीट से विधायक हैं. उन्होंने सीपीआईएम मुख्यालय के एकेजी सेंटर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य सीपीआईएम नेताओं की उपस्थिति में शादी की. 

गिफ्ट में मिली थीं किताबें

आर्या राजेंद्रन और सचिन देव ने इस साल 6 मार्च को सगाई की थी. कोच्चि के सीपीएम पार्टी सचिवालय में दोनों को उपहार के रूप में किताब देकर स्वागत किया गया. पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी ने उन्हें किताब भेंट की. इस जोड़े ने पिछले महीने अपनी शादी को लेकर घोषणा की थी. 

स्टूडेंट विंग में साथ करते थे काम

जानकारी के मुताबिक आर्या और सचिन दोनों सीपीएम पार्टी के स्टूडेंट विंग 'बालासंघम' में साथ काम करते थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए.

आर्या राजेंन्‍द्रन ने बताया कि जब हमने शादी को लेकर निर्णय लिया तो परिवार वालों को इसके बारे में बताया. अपनी शादी को लेकर आर्या ने आगे कहा कि उनके लिए समान राजनीतिक विचारधारा वाले व्यक्ति से शादी करना महत्वपूर्ण था.

Advertisement

आर्या मैथ्स तो सचिन अंग्रेजी से हैं स्नातक

सचिन देव कोझीकोड के नेल्लीकोड के रहने वाले हैं. उन्होंने कोझीकोड के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए किया है और कोझीकोड के लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है. वहीं तिरुवनंतपुरम की रहने वाली आर्या राजेंद्रन गणित स्नातक हैं, उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और मां जीवन बीमा निगम कर्मचारी हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement