scorecardresearch
 

हमारी नीतियों से खुश होकर विदेशी कंपनियां आ रहीं, चीन से लेना-देना नहींः गोयल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए किस तरह के बूस्टर शॉट की जरूरत है. इस पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, केकेआर इंडिया के चेयरमैन संजय नायर, स्नैपडील के सीईओ कुणाल बल और टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ-एमडी और सीआईआई के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश के उद्योग, रोजगार और व्यापार सेक्टर में तेजी से बढ़ावा हुआ है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में भारत के उद्योग और व्यापार पर बोलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल. फोटोः यासिर इकबाल/India Today
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में भारत के उद्योग और व्यापार पर बोलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल. फोटोः यासिर इकबाल/India Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में सबने मिलकर विकास किया, एक को श्रेय नहीं दे सकतेः गोयल
  • सरकार के नए टैक्सेशन सिस्टम में किए गए बदलाव से फायदाः संजय नायर
  • युवाओं ने बदल दिया शेयर मार्केट का रुखः टीवी नरेंद्रन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए किस तरह के बूस्टर शॉट की जरूरत है. इस पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, केकेआर इंडिया के चेयरमैन संजय नायर, स्नैपडील के सीईओ कुणाल बल और टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ-एमडी और सीआईआई के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश के उद्योग, रोजगार और व्यापार सेक्टर में तेजी से बढ़ावा हुआ है. 

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमें देश की इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए कई स्तर पर काम करना है, हम कर भी रहे हैं. भारतीय उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. सरकार लगातार अपनी नीतियों के जरिए इनके साथ काम कर रही है. ईज ऑफ डूइंग से ये काफी आसान हुआ है. हम ढांचागत प्रोजेक्ट को बेहद सटीकता और इत्मीनान से पूरा कर रहे हैं. ताकि उसका फायदा हर तरह के लोगों को मिले. चाहे वह व्यवसायिक हों या साधारण लोग हो. या फिर विज्ञान से जुड़े लोग हों. क्योंकि ये प्रोजेक्ट्स वैज्ञानिक तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं. 

हमारी नीतियों को आमलोग सुधारते हैंः पीयूष गोयल

इस सरकार ने कोई भी ऐसा एक्शन नहीं किया है जिसका उलटा असर हो. हम किसी नीति को वापस नहीं करेंगे. बल्कि उन्हें सुधारने का काम कर रहे हैं. हम हर तरह से कोशिश करते हैं कि व्यापार के वातावरण में बराबरी का मौसम हो. सबको मौका मिले. नई एजुकेशन पॉलिसी देखिए. 2000 सवाल उठाएं गए थे. हमने सारे सवालों का जवाब दिया. उसका सुधार किया. हम अपनी हर नीति को आम जनता तक पहुंचाते हैं. उनसे सवाल पूछते हैं. उनसे गलतियां खोजने और सलाह देने को कहते हैं. ताकि हम नीतियों को बेहतर बना सकें और सुधार सकें. 

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 20201 में शामिल (बाएं से दाएं) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, टीवी राजेंद्रन, कुणाल बल और संजय नायर. (फोटोः यासिर इकबाल/India Today)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 20201 में शामिल (बाएं से दाएं) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, टीवी राजेंद्रन, कुणाल बल और संजय नायर. (फोटोः य

कोरोना काल में भारत इकलौता देश जिसने अंतरराष्ट्रीय मानक पूरे किएः गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि इंडस्ट्री, सरकार, मीडिया सभी लोग एकसाथ काम कर रहे हैं. चाहे वह स्टार्टअप्स हों या फिर सरकार. हर कोई अपना काम एक साथ कर रहा है. हम किसी एक को सारा श्रेय नहीं दे सकते. हमें हर स्टार्टअप्स की तारीफ करनी चाहिए. हम किसी और देश में चल रही गतिविधियों के हिसाब से नीतियां नहीं बनाते. हमारे देश की नीतियों की वजह से कंपनियां चीन को छोड़कर हमारे देश में आ रही है.

कोविड पीरियड में सिर्फ भारत इकलौता ऐसा देश था जिसने सारे अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा किया था. जिसकी वजह से विदेशी कंपनियां भारत में आ रही हैं. युवाओं के लिए नए मौके खुल रहे हैं. एफडीए आ रहा है. विदेशी कंपनियां लोगों को मौका दे रही हैं. हमें इससे मतलब नहीं कि अन्य देशों में क्या हो रहा है, इससे है कि दुनिया हमें किस नजर से देखती है. आत्मनिर्भर भारत का मतलब सीधा है कि भारत का समय आ चुका है.

पिछले 5-6 सालों में उद्योग-व्यापार में कई पॉजिटिव बदलावः संजय नायर

Advertisement

केकेआर इंडिया के चेयरमैन संजय नायर ने कहा कि कोरोना फेज-2 के बाद भारत की इमेज काफी सुधरी है. लोग व्यापार करने के लिए तैयार है. यह काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. टैक्सेशन सिस्टम सुधरा है. व्यापार को लेकर कई सुधार किए गए हैं. उद्योग को लेकर नई नीतियां लाई गई हैं. पिछले 15-20 सालों का अनुभव भले ही बहुत अच्छा न रहा हो, लेकिन पिछले पांच-छह सालों का अनुभव बेहतर होता जा रहा है. हम लगातार उद्योग और व्यापार को तेजी से बढ़ा रहे हैं. सरकार सही नीतियां बना रही हैं. उन्हें लागू करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. जिसका फायदा सभी को मिल रहा है. 

जो काम 14 सालों में नहीं हुआ, वो पिछले 7 सालों में हुआ हैः कुणाल बल

स्नैपडील के सीईओ कुणाल बल भारतीय स्टार्टअप्स दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ईकोसिस्टम है. अमेरिका और चीन पहले और दूसरे नंबर पर हैं. सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए बहुत किया है. हमनें पिछले 14 सालों में ऐसा कुछ नहीं देखा. जो कि पिछले 5-7 साल सालों में देखा. हमारे पास इन्क्यूबेटर्स हैं. 57 हजार स्टार्टअप्स हैं भारत में, जो रजिस्टर्ड हैं. हमारा कॉमर्स मिनिस्टर हर स्टार्टअप के प्रोजेक्ट को देखता है. आज कोई पैरेंट्स ये नहीं कहता कि तुम क्यों स्टार्टअप करना चाहते हैं. आज माता-पिता को गर्व होता है कि हमारा बच्चा स्टार्टअप शुरु कर रहा है. स्टार्टअप शुरु करने वाला इंसान बदलाव देखना चाहता है. हम भारत को बदलना चाहते हैं और बदलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

पिछले छह महीनों में भारत के ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ा हैः नरेंद्रन

टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ-एमडी और सीआईआई के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन भारत में रोजगार पैदा करना है. इसलिए हमें हर तरह के घरेलू व्यवसाय को आगे बढ़ाना है. इसके लिए कई स्तर पर संतुलन बनाना होता है. मेक इन इंडिया का मतलब ये नहीं कि सिर्फ भारत के लिए ही है. हम उसका उपयोग विदेशों में भी कर सकते हैं. हर व्यवसायिक क्षेत्र में एफडीए के लिए एक संतुलन बनाना होगा. ताकि हर तरह के उद्योग को एक बराबर मौका मिल सके.  

टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछले दो साल काफी दिक्कत वाले रहे हैं. सर्विस सेक्टर काफी ज्यादा प्रभावी हुआ लेकिन पिछले छह महीनों में काफी बदलाव आया है. ढांचागत विकास तेजी से हुआ है. ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ा है. दूसरी बात है फिजिकल और डिजिटल कनेक्टिविटी की. ये भी काफी तेजी से बढ़ा है. आप शेयर मार्केट देख लीजिए...ये लगातार तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो सालों में बहुत से युवा शेयर मार्केट से जुड़े हैं. ये कोई बड़े शेयर होल्डर नहीं है. ये छोटे-छोटे एमाउंट जमा करते हैं. इन्होंने तेजी से शेयर मार्केट को आगे बढ़ाया है. 

Advertisement
Advertisement