scorecardresearch
 

'हम घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे...', आदमपुर में वायु योद्धाओं से बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आतंकवादी छुप सकें, हम उन्हें घर में घुस कर मारेंगे और बचने का मौका नहीं देंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. (PTI Photo)
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. (PTI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, तो एक तस्वीर सबसे अलग दिखी, जिसने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को एक झटके में ध्वस्त कर दिया. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के जवानों की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे थे, जबकि उनके पीछे मिग-29 जेट और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल सही सलामत खड़े थे. इस तस्वीर का संदेश दोतरफा था- इसने न केवल पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की अटूट प्रतिबद्धता का भी संकेत दिया.

उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल आतंकवादियों को बल्कि उन्हें समर्थन देने वाली पाकिस्तानी सेना को भी कड़ा जवाब देकर अपनी ताकत दिखाई है. पंजाब के आदमपुर एयरबेस में इंडियन एयर फोर्स के वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, भारत की वायु सेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को यह भी दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब कोई जगह नहीं बची है जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे.'

यह भी पढ़ें: 'हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है...', आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से बोले PM मोदी

Advertisement

हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने PAK की नींद उड़ा दी: PM मोदी

उन्होंने भारत की आधुनिक सैन्य क्षमता की तारीफ की और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें- इनके बारे में सोचने मात्र से ही पाकिस्तान की कई दिनों तक नींद उड़ जाएगी.' पीएम मोदी ने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था- 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा - तबाही. भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: त्रिशूल, बाज और एयरफोर्स की धाक... पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जो कैप पहनी उसका PAK के लिए बड़ा है मैसेज

ऑपरेशन सिंदूर ने देश को एकता के सूत्र में बांधा है: PM मोदी

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के जवानों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है. उन्होंने कहा, 'कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में. निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में. ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थीं. लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं. आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही. आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है.'

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख की मदद, घर वालों से मुलाकात करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Advertisement

आदमपुर एयरबेस पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैनपावर के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर में मशीनों का समन्वय भी शानदार था. चाहे वो भारत का पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो जिसने कई लड़ाईयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म- इन सभी को S-400 जैसी आधुनिक और सक्षम डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व ताकत दी है. एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया है. पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, चाहे हमारे एयरबेस हों या दूसरे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर- इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका श्रेय आप सभी को जाता है. मुझे आप सभी पर गर्व है.' 

यह भी पढ़ें: आदमपुर एयरबेस में 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल फाइटर्स से मिले PM मोदी, जवानों का दिखा जोश हाई... PAK ने इसी बेस को उड़ाने का किया था दावा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है. इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार था. चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना- उनका समन्वय अद्भुत था. नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया. BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया. इंटीग्रेटेड एयर एंड लैंड कॉन्बैट सिस्टम ने अद्भुत काम किया. यह संयुक्तता है. यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement