Independence Day 2023 Live Streaming, 15 August: आजादी के 76 साल पूरे होने पर देशभर में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 अगस्त, 2023 को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहरांगे. लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े सात बजे तिरंगा फहराएंगे.
लाल किले पर स्वतंत्र दिवस समारोह, देखें लाइव
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम राष्ट्र के लिए कई अहम ऐलान भी करते आए हैं. हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. केंद्र सरकार ने इस साल भी ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.
अगर आप भी लाल किले से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम और पीएम मोदी का भाषण (Modi Speech) लाइव देखना और सुनना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे कि लाइव स्ट्रीमिंग कैसे (How to watch Independance Day Celebration) और कहां (where to watch 15 August Programme) देख सकते हैं.
लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त का जश्न राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन पर होगा. इसे आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के Live TV पर भी प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं.
स्वतंत्रता दिवस उत्सव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लाल किले के आस-पास 10,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया.
> आजतक का लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एतिहासिक लाल किले की हिफाजत के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इस सुरक्षा घेर के लिए एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, स्वान दस्ते और ऊंची इमारतों पर अचूक निशाना लगाने वालों की तैनाती शामिल है.