असम की मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के पांच विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. पांचों आरोपी बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत जेल में बंद थे. कैदियों के जेल से भागने की घटना रात एक और दो बजे के बीच हुई. स घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गये हैं
सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए कैदियों ने लुंगी, कंबल और चादर का इस्तेमाल किया और 20 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए है. इस घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कैदियों ने लोहे की सलाखें (ग्रिल) तोड़ दी और फिर चादर, कंबल तथा लुंगी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल वे जेल की 20 फुट ऊंची दीवार से नीचे उतर गए.
यह भी पढ़ें: 2 के बदले 11... मैतेई युवकों की रिहाई के लिए मणिपुर सरकार को छोड़ने पड़े कुकी समुदाय के कैदी
देर रात को हुए फरार
भागने वालों की पहचान सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम, मफीदुल और अब्दुल राशिद के रूप में हुई है. सभी आरोपी पोक्सो से संबंधित अपराधों के लिए सजा काट रहे थे. जेल से भागने की घटना देर रात हुई, जिससे जेल अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों में खलबली मच गई है.
मोरीगांव जिला जेल का प्रबंधन वर्तमान में अधीक्षक प्रशांत सैकिया द्वारा किया जा रहा है है, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त पल्लवी कचारी जेल के समग्र प्रशासन की देखरेख करती हैं.
पकड़ने का अभियान जारी
भागने के बाद, अधिकारियों ने भगोड़ों को फिर से पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं. यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि कैदी किस प्रकार समन्वय स्थापित करने और भागने में सफल हुए. फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान चल रहा है.
(रिपोर्ट- सारस्वत कश्यप)