पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में रहे उत्तर भारत को अब राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 19 जनवरी से उत्तर भारत को शीतलहर से राहत मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 19 और 20 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात से 25 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी से 25 जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. वहीं, मैदानी इलाकों में 22 जनवरी से 25 जनवरी तक बारिश के आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पंजाब के सुदूर इलाकों में 22 जनवरी को बहुत हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 23 जनवरी को कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 24 जनवरी को भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 25 जनवरी को फिर सुदूर के इलाकों में बहुत हल्की बारिश संभव है.
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली: मौसम विभाग की मानें तो 22 जनवरी को दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. 23 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 24 जनवरी को भी बारिश के आसार हैं. 25 जनवरी को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ के सुदूर इलाकों में बहुत हल्की बारिश देखने मिलेगी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 23 जनवरी को कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, 24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश: 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूर के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान के पूर्वी हिस्से: IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 और 24 जनवरी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
यहां हो सकती है बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में भी 21 जनवरी से बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 22 जनवरी को अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 23 और 24 जनवरी से ये गतिविधियां तेज हो सकती हैं. इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. जबकि 25 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता दिखाई देगा. इस दिन सुदूर के इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 19 जनवरी से ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है. विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है. गुरुवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है.
कश्मीर और हिमाचल के मुकाबले उत्तराखंड में मौसमी गतिविधियां कम देखने को मिलेंगी. 23 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 24 जनवरी राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 25 जनवरी को इसमें फिर कमी दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से जोशीमठ में बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे में जोशीमठ में लगातार बढ़ती दरारें मौसमी खतरे को बढ़ा सकती हैं. यहां लोग खौफ के साए में हैं. वहीं, 19 जनवरी को यहां हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 20 जनवरी को जोशीमठ में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. 21 जनवरी तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिसका असर इन दरारों पर भी देखने को मिलेगा.