
देशभर के तमाम राज्यों में मॉनसून की बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं, मैदानी इलाकों में नदियों के उफान से कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है. यूपी के आगरा में यमुना का रौद्र रूप देखने को मिला तो वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा की लहरें डरा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रह सकता है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 20 जुलाई के लिए गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को राज्य में 115.6 से 204.4 एमएम बारिश हो सकती है. वहीं, 22 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसी के साथ ओडिशा में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में 20 से 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
हिमाचल में भी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के उपायुक्त ने पहाड़ी राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 से 22 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. कमिश्नर के आदेश के अनुसार, "आकस्मिक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के कारण जिला किन्नौर के उप-मंडल निचार और तहसील सांगला के सभी सरकारी/निजी स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी 20 से 22 जुलाई तक बंद रहेंगे.
मॉनसून की बारिश में उफान पर नदियां, मुंबई-ठाणे-रायगढ़ में स्कूल बंद, महाराष्ट्र के कई जिलों में आज भी अलर्ट
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (गुरुवार) को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
महाराष्ट्र-गुजरात से हिमाचल के पहाड़ों तक, Video में देखें बाढ़-बारिश ने कैसे मचाई आफत
दिल्ली में कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, आज यहां न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. हालांकि, आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, आज यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
पंजाब में भी बाढ़ की स्थिति
#WATCH | Punjab: A flood-like situation has arisen near the India-Pakistan border fence on the Kartarpur Corridor in Gurdaspur as the water level in the Ravi River rose following heavy rainfall. pic.twitter.com/JHHP5ykybk
— ANI (@ANI) July 20, 2023
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. वहीं, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश आंतरिक कर्नाटक और बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.