scorecardresearch
 

उत्तर भारत में गर्मी का कहर, लेकिन कैसा रहेगा इस साल का मानसून, IMD ने दी बड़ी जानकारी

Monsoon forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून 2022 को लेकर भविष्‍यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून सामान्य रहेगा. पिछले साल मानसून का औसत 88 cm था. इस साल इसमें 1 cm की मामूली गिरावट आएगी.

Advertisement
X
Monsoon forecast
Monsoon forecast
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस साल सामान्य रहेगा मानसून
  • 87 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना

Monsoon Forecast: पूरे भारत में इस साल भीषण गर्मी  हो रही है. कई राज्यों में अप्रैल के महीने में ही पारा 40 के पार चला गया है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून 2022 को लेकर भविष्‍यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून सामान्य रहेगा. पिछले साल मानसून का औसत 88 cm था. इस साल इसमें 1 cm की मामूली गिरावट आएगी.

1961-2010 की तुलना में पिछले 50 वर्षों (1971-2020) में वर्षा के औसत में कमी आई है, इसलिए इस साल मॉनसून की सामान्य बारिश में 1 सेंटीमीटर की कमी देखी जाएगी. पिछले 10 वर्षों, 2011-2020 के दौरान कुल मानसून वर्षा सामान्य से 3.8% कम रही है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के पहले दो महीनो में बाद के दो महीनों की तुलना में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अच्छी बारिश की शुरुआत जून महीने से हो सकती है. गौरतलब है कि भारत में अच्छे मानसून की शुरुआत जून से होती है और ये सिंतबर तक बनी रहती है.

मौसम विभाग ने मॉनसून का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार देशभर में अच्‍छी बारिश होगी. उत्‍तर भारत में सामान्‍य से बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है. पूर्वोत्‍तर के कुछ इलाकों में सामान्‍य से कम बारिश के आसार हैं. IMD के अनुसार, मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर 'ला नीना' का असर भी दिखेगा. 

Advertisement

हर साल IMD दो चरणों में मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है. पहली भविष्‍यवाणी अप्रैल में होती है और दूसरी जून में. पहली स्‍टेज में मौसम विभाग की ओर से पूरे देश में मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान होने वाली बारिश का पूर्वानुमान पेश किया जाता है.

 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement