scorecardresearch
 

Rain Alert: यूपी-राजस्थान समेत इन 20 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल

Weather Forecast Update: इस साल मॉनसून में भरपूर बारिश देखने को मिल रही है. मॉनसून का समय खत्म होने को है लेकिन बारिश का सिलसिला फिलहाल रुकने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Rainfall alert
Rainfall alert

आमतौर पर 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है लेकिन इस बार फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज, 5 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अपडेट जारी किया है. दिल्ली में भी 9 सिंतबर तक बारिश का अलर्ट है.

5 सितंबर

5 सिंतबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

6 सितंबर

अगले दिन 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र व कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, मध्य माहाराष्ट्र,  कोंकण व गोवा, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में बारिश का येलो अलर्ट है.

7 सितंबर

7 सितंबर यानी शनिवार को राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे.

8 सितंबर

रविवार को गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

9 सितंबर

9 सितंबर को केरल, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे.

10 सितंबर

केरल, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का येलो अलर्ट है.

इस बार मॉनसून समय पर आया. अच्छी बारिश भी हुई. लेकिन अब ये जाने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से इस बार मॉनसून का विड्रॉल यानी उसकी विदाई लेट होगी. ये सितंबर अंत तक या उसके आगे भी जा सकती है. मॉनसून जून में शुरू होता है. 17 सितंबर तक खत्म हो जाता है. लेकिन इस बार ये अक्तूबर के मिड तक खत्म होता दिख रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement