IMD Heavy Rainfall Alert: दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में चक्रवात मिचौंग के चलते भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलती थीं. सबसे ज्यादा असर चेन्नई में दिखाई दिया था. चेन्नई में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु के लिए परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश की बात कही है.
08 और 09 को बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो केरल और तमिलनाडु में 08 और 09 दिसंबर को भारी बारिश की गतिविधियां दिखाई देंगी. तमिलनाडु में भारी बारिश अपने साथ परेशानी ला सकती है. चेन्नई में अभी भी चक्रवात के चलते हुई बारिश की वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. घरों, सड़कों सब जगह पानी का कब्जा है. वहीं, कई इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में भारी बारिश का पूर्वानुमान लोगों को परेशान कर सकता है.
चेन्नई में अगले दो दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 08 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल चेन्नई में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 दिसंबर को भी चेन्नई में बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले तीन से चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम होगा. वहीं, पूर्वी भारत के अगले तीन से चार दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है.